धानापुर। थाना क्षेत्र के महराई गांव में शनिवार की रात तीन युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने युवकों के बाइक को नहर में फेंक दिया और फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस मौक़े पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गई।
बताते है कि धानापुर गांव निवासी जामिन खान विशाल सिंह और सलमान देर रात आवाजपुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान महराई के समीप चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और बिना किसी कारण उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से घबराए युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नहर में फेंकी गई बाइक को नहर से बाहर निकला और जांच पड़ताल में जुट गए। इस बाबत उन्होंने ने पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली हैं प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

