30.4 C
Chandauli
Saturday, August 2, 2025

Buy now

Govt Scheme : Free O Level & CCC Computer Course के लिए online करें आवेदन

- Advertisement -

ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करें युवा

Young Writer, Chandauli: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिये संचालित Free O Level & CCC Computer प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु विभागीय वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिंटआउट प्राप्त कर आय, जाति, आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्ड कापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, बिछियां कला विकास भवन में 12 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षार्थियों की ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी पिछड़ी जाति के साथ ही जनपद का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा उसकी न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। साथ ही उसकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights