29.5 C
Chandauli
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

Minister of Road Transport and Highways Nitin Gadkari के समक्ष रखा चंदौली में एलिवेटेड पुल निर्माण का मुद्दा

- Advertisement -

राज्यसभा सांसद ने चंदौली में एलिवेटेड पुल निर्माण का उठाया मुद्दा

Young Writer: चंदौली नगर में एलिवेटेड पुल के निर्माण का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। अबकी बार राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने चंदौली में एक किलोमीटर के दायरे में आमजन की समस्याओं को देखते हुए पिलर पर पुल के निर्माण की आवश्यकताओं पर बल दिया। उन्होंने इस विषय को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात की। कहा कि चंदौली नगर क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-19 के एक किलोमीटर के भाग को पिलर की संरचना देकर एलिवेटेड रोड बनाना जाना वर्तमान की मांग है।

बता दें कि इसी विषय के संदर्भ में उन्होंने छह अगस्त को उच्च सदन में विशेष चर्चा नियम के अंतर्गत सांसद साधना सिंह ने मांग किया। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने पत्र देकर विषय से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त सड़क का डिज़ाइन पच्चीस वर्ष पूर्व कराया गया था और उस दरम्यान इस बात का ध्यान में नहीं रखा गया कि आने वाले भविष्य में जब चंदौली का विकास होगा तब इस खंड में स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों व आपातकाल की सुविधाओं का कितना नुक़सान या कठिनाई होगा। कहा कि इस खंड में कचहरी, न्यायालय, कई बैंक, सघन बाज़ार, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस लाइन व चंदौली मुख्यालय भी है जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। एलिवेटेड रोड के बनाने से इस सभी समस्याओं के समाधान होगा। राज्यसभा सांसद की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस विषय पर जल्द समाधान का भरोसा दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights