Young Writer, चंदौली। पिछड़़ा वर्ग कल्याण विभाग ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना लेकर आया है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को ओ लेवल व सीसीसी का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। इसका प्रशिक्षण युवाओं को देखने के लिए संस्थाओं से आवेदन मांगें गए हैं।
इस बाबत पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आनलाइन संचालित किया जा रही है। योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से मान्यता प्राप्त जनपद चन्दौली में संचालित संस्थाओं द्वारा जनपद चन्दौली के पिछड़े वर्ग के युवक व युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु आठ जून से 21 जून तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक backwardwelfareup एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक संस्थाओं को परीक्षणोंपरान्त चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत चयनित छात्रों को ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के एक वर्षीय पाठ्यक्रम एवं सीसीसी के तीन माह का पाठ्यक्रम निःशुल्क पूर्ण कराना होगा, जिसके लिए संस्थाओं को 15000 एवं 3500 रुपये योजनावार प्रति छात्र देय होगा। संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन की प्रिन्ट आउट मय संलग्नको सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चन्दौली के कार्यालय में 21 जून, 2024 सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। बताया कि 10 जून से 22 जून तक जनपद के संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं आवेदन में भरी गयी सूचना तथा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण करते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर 10 जुलाई तक संस्थाओं के चयन की कार्यवाही निदेशालय स्तर पर करते हुये चयनित संस्थाओं के नाम वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।