37.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, नारेबाजी से गुंजायमान रहा नगर

- Advertisement -


चंदौली। निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया। अब लोगों को शांति से सोचने का मौका मिलेगा। चार मई को मतदान होगा। इसके पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह के जुलूस में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रत्ना सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और नगर भ्रमण कर मतदाताओं से मुलाकात की और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे पार्टी की मुहिम को समथ्रन देने का आह्वान किया। इसके अलावा भामासाह भारतीय जन पार्टी के समर्थित उम्मीद विवेक गुप्ता पिंकू व निर्दल उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। जिसको बाजार व सड़क पर दिन भर जुलूस का सिलसिला रहा। वहीं नारेबाजी से नगर गुंजायमान रहा। यही नहीं प्रत्येक वार्डों में भी यही सिलसिला चलता रहा। जिले में एक नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर और तीन नगर पंचायत चकिया, चंदौली और सैयदराजा हैं। इन चारों निकायों से अध्यक्ष पद के कुल 33 और सभासद पद के 354 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर से अध्यक्ष पद के छह और 25 वॉर्डों के सभासद पद के लिए कुल 164 प्रत्याशी मैदान मेें हैं। वहीं नगर पंचायत सैयदराजा ने अध्यक्ष पद के कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं 13 वॉर्ड के सभासद पद के लएि 69 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। चंदौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं 15 वॉर्ड के सभासद पद के लिए कुल 64 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चकिया नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के कुल छह प्रत्याशी और 12 वॉर्डों से 57 सभासद के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। चार मई को 1.57 लाख 767 मतदाता प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे। पीडीडीयू नगर पालिका में एक लाख 828 मतदाता, चंदौली नगर पंचायत में 23281 वोटर, सैयदराजा नपं में 16784 मतदाता और चकिया नगर पंचायत में 15244 मतदता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चार मई की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 165 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। इसमें डीडीयू नगर पालिका में 105, चंदौली नगर पंचायत में 24, चकिया और सैयदराजा में क्रमशः 18-18 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके पूर्व चारो निकायों में प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights