सकलडीहा, कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव में सुबह भैंस चराने गये 60 वर्षीय किसान विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत होगयी है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर अगली कार्रवाई में जुट गयी है। पीएम होने के बाद देर शाम को शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका दाह संस्कार परिजनों द्वारा बलुआ घाट पर किया गया।
ओरवा गांव के स्व. सुक्खन मौर्या का 60 वर्षीय पुत्र राम सहाय मौर्या किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। राम सहाय के दो पुत्र राजू और काजू है। सुबह पत्नी लीलावती देवी से कहकर भैंस लेकर खेत में चराने के लिये निकले थे। घर से समीप एक खेत में लोहे की कटिला तार लगाकर किसान द्वारा घेरा गया था। पास में एक पोल की लोहे की तार से सपोट के लिये जमीन के अंदर धंसाया गया था। अचानक तार से सटे कटिला तार में करेंट उतर जाने से कटिला तार से गुजर रहे किसान अचेत होकर गिर गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में निजी हास्पीटल ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया गया। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा करेंट से मरने की बात कही गयी है। पीएम रिपोर्ट केआधार पर कार्रवाई दर्ज की जायेगी।