चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने घर से लापता किशोर को सुल्तानपुर जिले से 24 घंटे में बरामद कर परिजनों को सौप दिया। पुलिस की इस कार्य से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। और किशोर को देख उनकी आँखें नम हो गयी।और कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बात दे कि आजाद नगर निवासी संदीप कुमार केशरी मठ वाली गली के बगल में कपड़े का दुकान संचालित करता है। मंगलवार की शाम संदीप का पुत्र अरबिन्द कुमार केशरी 14 वर्ष अपनी दुकान से घर के लिए निकला पर घर पर नहीं पहुंचा। इससे परिजन किसी अनहोनी की आसंका जताने लगे वही उसकी माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया परिजन तत्काल कोतवाली पहुच गए और लिखित तहरीर दिया। सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने तत्काल टीम गठित कर युवक की तलाश में जुट गए। 24 घंटे में किशोर को सुल्तानपुर जिले से बरामद कर परिजनों को सौप दिया। युवक को अपने आँखों के सामने देख परिजनों में खुसी की लहर दौड़ गया। सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि अरबिंद आईपीएल में 5000 हारने के बाद माता-पिता के डर से घर से भाग गया था। जिसे पुलिस ने 24 घंटे में सुल्तान जिले से बरामद कर परिजनों को सौप दिया है।