चंदौली। बबुरी स्थानीय थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के समीप बबुरी- चंदौली मार्ग पर शनिवार को तेज रफ़्तार बाइक के धक्के से 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हातल चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।
बताते हैं कि सीकरी गांव निवासी हरिशंकर विश्वकर्मा ( 60 वर्ष) घर के कार्य से बनौली चट्टी की तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने हरिशंकर विश्वकर्मा को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में हरिशंकर विश्वकर्मा सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गए।मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।