चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के लखईपुर गांव के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में मेढांन गांव के ग्राम प्रधान व उनका एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान ग्राम प्रधान को मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि धानापुर गांव क्षेत्र के मेढांन गांव के ग्राम प्रधान राजकुमार 47 वर्ष अपने दोस्त जितेंद्र के साथ धानापुर से बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे । जैसे ही दोनों लखईपुर गांव के समीप पहुचे की उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गयी। घटना में दोनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने ग्राम प्रधान राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
इस बाबत थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम ने बताया कि घटना संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
इनसेट…….
ब्लाक प्रमुख ने पहुच कर परिजनों को बधाया ढांढस
धानापुर: ग्राम प्रधान राजकुमार बिंद के सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर उनके परिजनों को ढांढस बधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।।उन्होंने चिकित्साधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता से वार्ता कर रो रो कर बेसुध पड़े परिजनों का तत्काल इलाज किये जाने को कहा जिस चिकित्सकों द्वारा परिजनों का प्राथमिक उपचार किया गया।