चंदौली।कमालपुर – सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में शुकवार को बस ने तीन लोगों को रौंद दिया घटना ने एक युवक की मौके पर ही दम तोड़ दिया।नशे में ध्रुत चालक ने भागने के फिराक में दो अन्य युवकों को रौंद दिया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान एक औऱ युवक की मौत हो गयी। पुलिस वाहन को कब्जे में कर चालक को कोतवाली ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि बस Up 65 BT 80 89 ढोढियां गांव से मोहनियां तक चलती है। जो शाम को ढोढियां भट्ठे पर आकर खड़ी होती है । चालक एवती गांव निवासी अजय यादव बस को ईंट भट्ठे पर न खड़ा करके डेढावल की ओर बहुत तेजी से गया। जहां पुलिस की बैरेकेटिंग को भी तोड़ दिया। पुनः वापस लौटते समय डेढगावां गांव के पास दो लोगों को धक्का मार दिया। जिन्हें हल्की फुल्की चोटें आयी। नशे में ध्रुत चालक गौसपुर गांव के पास पहुँचा तो हनुमान मंदिर के पास उकनी गांव निवासी विकास यादव को धक्का मार दिया। कि गिरकर छटपटाने लगे । आगे खोर सम्पर्क मार्ग के पास कमालपुर निवासी दिलशाद 30 वर्ष को धक्का मार दिया। जिनका पैर टूट गया । कादिराबाद मिडल स्कूल के पास निमन्त्रण करके वापस जा रहे नुवाव बिहार निवासी राजू गुप्ता की मोटर साइकिल में धक्का मार दिया । जिससे राजू गुप्ता और उनका साथी पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गया। राजू गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो । उनकी मोटर साइकिल बस में बस गयी जिसके कारण बस दो किलो मीटर इनायतपुर गांव के पास जाकर रुक गयी नहीं तो भीड़भाड़ वाले इलाके कमालपुर जाने पर और बड़ा हादसा हो सकता था