चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत व्यासपुर गांव में किसी व्यक्ति से मारपीट के दौरान पत्नी ने पति से झगड़े का वजह पूछा तो पति अपनी पत्नी को ही बुरी तरह मारकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ पत्नी अपने बच्चों के साथ जलीलपुर चौकी पहुच कर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर पत्नी को घर भेज दिया।
दरअसल व्यासपुर निवासी गांव निवासी समीम उर्फ कल्लू गांव के ही एक व्यक्ति से मारपीट कर रहा था। आस पास के लोगो द्वारा मारपीट की सूचना पत्नी को लगी। तो पत्नी गुलशन ने मौके पर पहुच कर पति से मारपीट का कारण पूछा बस इसी बात को लेकर पति आग बबूला हो गया।और अपनी पत्नी को मार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। पति के मार से गुस्से में आई पत्नी ने अपने बच्चों संग जलीलपुर चौकी पहुच कर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति पर कार्यवाही का आश्वासन और पत्नी को समझा बुझा कर वापस घर भेज दिया।