पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू किया बरामद विभिन्न धाराओं में भेजा जेल
चंदौली। नेशनल हाईवे पर पुलिस के नाम से पिकअप वाहनों से अवैध वसूली करने वाले तीन जालसाजों को सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात कटसिला के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों जालसाजों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया है। आदेश के अनुपालन में एएसपी विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस क्षेत्र में वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों चेकिंग कर रही है। इस क्रम में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कटसिला के पास तीन व्यक्ति पुलिस के नाम से आने-जाने वाले पिकअप वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसपर स्वाट और पुलिस टीम कटसिला पहुंची तो अवैध वसूली कर रहे जालसाज देखकर बाइक से भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, चाकू और उस्तरा बरामद हुआ। पकड़े गए मुगलसराय थाना क्षेत्र के छोटूसराय निवासी हिमांशु यादव, राजेश यादव और रैना निवासी योगेश यादव ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का गिरोह है, जो हाईवे पर आने-जाने वाली पिकअप वाहनों से पुलिस के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली करते हैं। वहीं चोरी के वाहन खरीदकर उसपर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूटपाट करते हें। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी अजीत कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के अलावा बंटी सिंह, आयुष गुप्ता, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर यादव, राणा प्रताप सिंह, राजेश यादव, प्रीतम कुमार आदि मौजूद रहे।