चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुल्हीपुर पुलिस चौकी के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। घटना में ट्रक चालक व हेल्पर मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते है कि महाबलपुर गांव निवासी राम किशुन विश्वकर्मा 50 वर्ष घर से बैंक के लिए निकले थे। जैसे ही दुल्हीपुर पुलिस चौकी के पास पहुचे की पीछे आ रही ट्रक ने उनको रौंद दिया घटना में राम किशुन की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई। वही रामकिशुन की मौत की खबर लगते ही परिजनों के कोहराम मच गया।
घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही बालू गिट्टी गिराकर बिक्री किया जाता है। इससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है इससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और बड़े वाहनों की आवागमन से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।