Young Writer, सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के घरचित गांव में रविवार को दोहपर में बाईक चलाने की कोशिश में एक किशोर की जान चली गयी। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया था। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के घरचित गांव में जयप्रकाश राम का 16 वर्षीय पुत्र गोबिंद और पिंटू का 15 वर्षीय पुत्र गौरव घर के सामने एक बाईक खड़ी थी। बाईक में चाभी लगा होने के कारण गोबिंद चलाने की इच्छा जाहिर करते हुए गौरव को बैठाकर गाड़ी स्टार्ट कर चलने लगा। अचानक गाड़ी तेज रफ्तार के साथ एक मकान से टकरा गया। जिससे दोनों किशोर गिरकर गंभीर रूप से धायल हो गये। दोनों किशोर के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण आनन फानन में निजी हॉस्पिटल से सीएचसी ले गये। जहां गोबिंद की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पूर्व गोबिंद ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का बलुआ घाट पर दाह संस्कार कर दिया।