चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप शनिवार को खच्चर से लदी डीसीएम पटलने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही चार अन्य को मामूली चोटें आई। घटना में एक खच्चर की मौत हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दो की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते है कि बिहार प्रान्त के पटना जिले से खच्चर लाद कर प्रतापगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वो लीलापुर गांव के समीप पहुचे चालक को नीद आने के कारण डीसीएम अनियंत्रित हो कर पलट गई। घटना में चालक व खलासी मौके से फरार हो गए वही डीसीएम में सवार सुरेश 60 वर्ष भदसु प्रतापगढ़ बुददुल 40 वर्ष बिनोद 16 वर्ष प्रतापगढ़ सन्नी 16 वर्ष प्रतापगढ़ गोबिंद 25 वर्ष प्रतापगढ़ अशोक 30 वर्ष प्रतापगढ़ घायल हो गए वही एक खच्चर की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने बुददुल व सुरेश की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।