Young Writer, चंदौली। जिले के रहने वाले सिपाही की जौनपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र रेहटी गांव में बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना के बाद मौत हो गयी है। कहा जा रहा है कि उक्त सिपाही की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हुयी है।
सूत्रों के हवाले से अब तक मिली जानकारी से बताया गया कि जलालपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह आज सुबह लगभग 10:30 बजे अपनी बाइक से रेहटी ग्राम स्थित अस्पताल जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हेड कांस्टेबल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कहा जा रहा है कि हेड कांस्टेबल सड़क पर गिरने के बाद काफी देर वहां पड़े रहे, लेकिन वहाँ से गुजरने वाले राहगीर तमाशा ही देखते रहे और कुछ लोग तो वीडियो बनाने में जुट गए थे। जिसके कुछ देर बाद घायल हेड कांस्टेबल को किसी तरह से निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले पहुँचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। 2006 बैच के हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर के निवासी बताए गए हैं ।