नवनिर्वाचित विधायक को लोगों दी बधाई व शुभकामनाएं
Young Writer, मुगलसराय। विधानसभा चुनाव में मतगणना के पश्चात नवनिर्वाचित विधायकों को बधाईसंदेश व शुभकामनाएं देने का क्रम शुक्रवार को सुबह शुरू हो गया। इस क्रम में मुगलसराय से निर्वाचित विधायक रमेश जायसवाल को भी उनके समर्थकों ने आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं वह बधाई दी। लोगों द्वारा विधायक के आवास पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण करने के साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस क्रम में ग्राम सभा पचोखर के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र लाल श्रीवास्तव ने अपने गांव वासियों के साथ उनके आवास पर पहुंचकर गांव की जनता की तरफ से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। अपने स्वागत से अभिभूत होकर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मेरी जीत जनता के स्नेह व सम्मान की परिणाम है। मेरे लिए जनता ही सर्वाेपरी है। जनता के सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। यह जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आमजन के दिलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। हमारी जीत यहां की पूरी जनता की जीत है जनमानस के कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। इस मौके पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, सोमारु बिंद, संजय तिवारी, पंकज सिंह, रमेश कुमार, मनीष प्रजापति, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, धर्मेंद्र मुखर्जी, पप्पू जायसवाल आदि मौजूद रहे।