50 घंटे में बात नहीं बनी तो आंदोलन और आगे बढ़ेगा- न्याय दो मंच
Young Writer, चंदौली। निशा यादव की मौत के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान मनराजपुर बेटी मौत प्रकरण में स्थानीय भाजपा विधायक के संलिप्तता की जांच कराये जाने की भी मांग की। आरोप लगाया कि परेशान व बर्बाद करने की नियत से साजिश के तहत कन्हैया यादव के ऊपर की गई कार्यवाही वापस लिए जाने के साथ निशा यादव हत्याकांड की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को भाकपा माले ने पुरजोर ढंग से उठाया।
इस दौरान भाकपा माले नेता सुधाकर यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। हमारी तमाम मांगों को पूरा नही किया जाता तो आंदोलन और आगे बढ़ेगा उक्त बातें स्थानीय धरना स्थल पर भूख हड़ताल करेगी। कहा निशा यादव का याद दिला दिलाने के लिए निशा यादव को न्याय दो अभियान शुरू हो चुका है जिसमें हम सब राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन शामिल होकर एकजुट आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि जिले में अपने हक की लड़ाई आने वाले दिनों में और तेज होगी। भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के मंडल प्रवक्ता मणिदेर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पुलिस के लोगों द्वारा निशा की हत्या की गई है और सीबीसीआईडी जांच कराकर मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर सुधाकर यादव के साथ भूख हड़ताल पर मणिदेव चतुर्वेदी, विजय राम, जितेंद्र प्रताप तिवारी, सतीश सिंह चौहान, पंकज सिंह 50 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे। अध्यक्षता श्रवण मौर्य व संचालन अनिल पासवान ने किया।