प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
Young Writer, चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 12 अप्रैल तक चलेगी। अबकी बार हाईस्कूल के 32558 तथा इंटरमीडिएट के 27163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह यूपी बोर्ड परीक्षा में 59721 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसे देखते हुए परीक्षा को सकुशल संचालन एवं तैयारियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विजय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।
इस दौरान डा. विजय प्रकाश सिंह ने जनपद के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा-2022 के आयोजन हेतु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या के सापेक्ष 80 प्रतिशत उत्तर पुस्तिका 13 मार्च तक प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज से उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के बाद सीरियल नंबर व कोड नंबर रजिस्टर पर अंकित करें। बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्रों को डबल लॉक वाले आलमारी में सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित रखा जाए। शासन एवं विभागीय दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा के सकुशल सम्पादन हेतु प्रत्येक परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों के अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था एवं कक्षों में सीसीटीवी कैमरा व वाइस रिकार्डर, राउटर, डीवीआर आदि उपकरणों को क्रियाशील रखा जाय। कहा कि प्रत्येक कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित कर लें। केन्द्र व्यवस्थापकों को अवगत कराया कि विद्यालय की चहारदिवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट की व्यवस्था होनी चाहिए। केन्द्र पर शुद्ध पेयजल एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। केन्द्र पर विद्युत व जनरेटर की व्यवस्था के साथ कम्प्यूटर सिस्टम एवं दो दक्ष कम्प्यूटर आपरेटर की मौजूदगी होनी चाहिए। इन व्यवस्थाओं की जांच हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट अनुकुल न पाये जाने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थाकों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। निर्देश दिया कि बिना अनुमति के कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक मुख्यालय से बाहर अवकाश पर नहीं जाएंगे। इस अवसर पर डा. रामचंद्र शुक्ल, डा. कृष्ण लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।