पचोखर में ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत
Young Writer, नियामताबाद। क्षेत्र पचोखर गांव में शुक्रवार को मझवा से निर्वाचित विधायक डा.विनोद कुमार बिंद के आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान भाजपाइयों के साथ ही बिंद समाज के अग्रणी नेताओं ने फूल माला पहनाने के साथ ही समर्थन में गगनभेदी नारे भी लगाए
बताते चलें कि गोधना स्थित रमादेवी फैक्चर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के निदेशक डा. विनोद कुमार बिंद चार साल पहले से ही मिर्जापुर की मझवा विधानसभा में अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाने के साथ ही उसे अपनी कर्मभूमि बनाने में पूरी शिद्दत के साथ जुटे थे। लेकिन विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी ने डा. विनोद बिंद को मझवा की जगह ज्ञानपुर सीट देकर विधानसभा प्रत्याशी बनाया और डॉक्टर विनोद बिंद ने टिकट को लौटा कर निषाद पार्टी के टिकट पर मझवा सीट से चुनाव लड़ें और विधायक निर्वाचित हुए। विधायक बनकर पहली बार लौटे डा. विनोद कुमार बिंद का शुक्रवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से विधायक का सम्मान किया। इस अवसर पर शुभम चश्मा घर के निदेशक डा.चंद्र प्रकाश बिंद, नीलू पठान, बृजेश बिंद, राणा प्रताप सिंह, डा.सुदर्शन, पन्ना सेठ, गब्बर सिंह, सोहन लाल बिंद, महेश बिंद, आदि उपस्थित रहे।