चंदौली। दहेज के लिए प्रताड़ित करने और ससुराल से निकाल दिए जाने के बाद लाचार व बेबस विवाहिता को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह का साथ व सहयोग मिला। सोमवार को अधिवक्ता झन्मेजय सिंह अपनी गांव की बेटी अन्नू देवी के साथ सदर कोतवाली पहुंचे और विवाहित की पीड़ा और उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना से अवगत कराया। बताया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग अन्नू को मारपीट कर उसे मायके लाकर छोड़ गए। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुनी और उसे संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी। भरोसा दिया कि उसे न्याय मिलेगा।इस दौरान अन्नू देवी ने बताया कि उसकी शादी धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहू निवासी मन्नू खरवार के साथ हुई है। आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन ताना मारते और गाली-गलौज के साथ ही मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते हैं। सबकुछ ठीक होने की उम्मीद में यह सबकुछ लम्बे समय से बर्दाश्त करती चली आ रही है। पंचायत व समझौता के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार उसके प्रति नहीं बदला। बताया कि 15 मई की रात 11 बजे उसे ससुराल पक्ष के लोगों मारपीट कर कमरे में बंद रखा और 16 मई की सुबह चंदौली रेलवे क्रासिंग के पास छोड़ गए। बताया कि उसकी दो वर्ष की पुत्री हर्षिता व एक वर्षीय पुत्र ऋषभ को ससुराल वाले छोड़ गए हैं। इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।