Young Writer, डीडीयु नगर। सिक्खों के पांचवें गुरु साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के शहीदी गुरु पर्व शुक्रवार को मुगलसराय स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान विगत 40 दिनों से नित्य सुखमणि साहब का पाठ के दौरान कच्ची लस्सी व चना प्रसाद का वितरण अनवरत जारी रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा धर्मशाला रोड व गुरुद्वारा जीटी रोड पर समाज के लोगों ने सुबह से ही देर शाम तक कच्ची लस्सी व घुघनी प्रसाद का वितरण कर राहगीरों को ठंडक पहुंचाई।
गुरुद्वारा प्रबंधक कोमेट्टी की तरफ से गुरदीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आज के दिन सिख समाज में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा कच्ची लस्सी का प्रसाद वितरण किया जाता है। कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में ही किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गुरुद्वारा प्रभंधक कोम्मेटी के प्रधान रंजित सिंह, साहब महेन्द्र सिंह, इंदेरपाल सिंह डिम्पल, जसविंदर सिंह हैपी, गोल्डी, गुरदीप सिंह अध्यक्ष उद्योग मंच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल-चंदौली, नवप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह, मनमीत सिंह उपस्थित रहे।