बोले, लापरवाही व गुणवत्ता खराब होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Young Writer, चंदौली। जनपद में गतिमान 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं तथा त्वरित आर्थिक विकास से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष है अतः विभाग एवं कार्यदायी एजेंसी उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष तेजी से कार्य कराते हुए परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। उपलब्ध बजट का सदुपयोग करते हुए निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण के अनुपस्थित रहने तथा कार्यों में रुचि नहीं लेने पर गहरी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने इनके खिलाफ शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिया।
इस दौरान पर्यटन विकास परियोजना के अंतर्गत राजदारी देवदरी में पर्यटन विकास की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत पाई गई। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को तीव्रता से पूर्ण कराने के निर्देश सी एण्ड डीएस के अभियंता को दिया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद, नौगढ़ में अनावासीय भवन के निर्माण की प्रगति 75 प्रतिशत पाई गई। शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश यूपीआरएनएसएस (पैकफेड) के अभियंता को दिया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतमपुर चकिया में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल की भौतिक प्रगति 40 प्रतिशत पाई गई। फिरोजपुर चकिया में राजकीय आईटीआई भवन के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाई गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड के अभियंता को तेजी से कार्य कराकर अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। चंदासी कोयला मंडी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति धीमी होने पर पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देश दिया। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकतर कार्यों की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। अधिशासी अभियंता लिफ्ट कैनाल को निर्धारित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई में असुविधा न हो। लेवा-इलिया मार्ग पर निर्माणाधीन सेतु के पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य की कार्यवाई शीघ्रता से पूर्ण दिया। मंडी परिषद में कराए जाने वाले कार्यों को आगामी माह की 10 तारीख तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने हेतु संबंधित अभियंता को निर्देशित किया। कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही कत्तई न की जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही, हीलाहवाली या गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्यचिकित्साधिकारी डा.वाईके राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।