Young Writer, चकिया। कोतवाली परिसर में शनिवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह की देखरेख में आगामी होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें होली के त्यौहार को सौहार्द वातावरण और शांतिप्रिय तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। चेताया की होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है इसमें किसी भी प्रकार का विवाद करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने कहा कि त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी मिलजुलकर भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो वे शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। कहा कि त्योहारों पर ऐसी कोई भी परंपरा नहीं डाली जाए, जिससे की प्रशासन को सख्ती करनी पड़े। इस दौरान कोतवाल राजेश यादव, हरकेश,गिरीश चंद्र राय, विपिन सिंह, राम लाल यादव, कैलाश प्रसाद जयसवाल, वैभव मिश्रा, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, राजू वर्मा, चंदन कुमार मौजूद रहे।