डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को दिया साफ-सफाई कराने का निर्देश
Young Writer, Chandauli: प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण लतीफशाह बांध इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होता दिखाई दे रहा है। शहाबगंज विकास खण्ड के कौड़िहार ग्राम पंचायत स्थित इस पर्यटन स्थल पर, बढ़ती पर्यटक भीड़ को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह की पहल पर टीन शेड और सामुदायिक शौचालय का निर्माण क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया था। उद्देश्य था कि पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों को खाना बनाने, विश्राम करने और मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि पंचायती विभाग की लापरवाही के चलते ये सुविधाएं गंदगी और दुर्गंध का अड्डा बनती जा रही हैं। टिन शेड के नीचे राख, कोयला, प्लास्टिक और कूड़े का अंबार जमा रहता है। सामुदायिक शौचालयों की हालत भी बेहद खराब है। नियमित साफ-सफाई न होने से लोग उसका उपयोग करने से भी कतरा रहे हैं। हर सप्ताहांत और अवकाश पर सैकड़ों पर्यटक लतीफशाह बांध पहुंचते हैं, जो इसकी हरियाली, जलप्रपात और शांत वातावरण का आनंद लेने आते हैं। लेकिन अब वे गंदगी और अव्यवस्था से परेशान होकर लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक इन स्थलों की नियमित निगरानी नहीं होगी, तब तक कोई भी योजना लंबे समय तक प्रभावी नहीं रह सकती। अब जरूरत है कि स्थायी साफ-सफाई, रखरखाव और पर्यटक सुविधा की जिम्मेदारी तय कर लतीफशाह बांध को फिर से आकर्षक और सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में संवारने की पहल की जाए। इस इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा और स्वच्छता के मद्देनज़र एडीओ पंचायत को रोस्टरवार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। संबंधित ग्राम पंचायत को साफ-सफाई में कोई कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई है।