Young Writer, चंदौली। महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के मद्देनजर जनपद पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। पुलिस के मुताबिक बिहार की तरफ से एनएच-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर हाइवे से वाराणसी भेजा जाएगा।
Maha Shivratri के मद्देनजर गोधना चौराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (UP 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एनएच-19 से वाराणसी भेजा जायेगा। गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा। FCI तिराहा मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं उन्हें एफसीआई तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जायेंगी। लंका मैदान रामनगर से 24 फरवरी की रात नौ बजे नो एंट्री नहीं खोली जायेगी। कोयला मण्डी में 24 फरवरी को रात्रि 090 बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पायेंगी तथा कोयला मण्डी से 25 फरवरी को रात्रि 10.00 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर को नहीं जायेगी।
National Highway-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अण्डरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान को जाती है, को प्रतिबंधित किया गया है, अब बड़े वाहन कटरीया अण्डरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अण्डरपास से होकर लंका मैदान को जायेंगे। कोयला मण्डी से लेकर पड़ाव तक के व्यापारियों कोयला आढतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खडी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।