परिवहन विभाग चंदौली ने सेंट जान्स स्कूल में की छापेमारी
Young Writer, चंदौली। स्कूल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का जांच अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान एआरटीओ ने सेंट जान्स स्कूल कटसिला में छापेमारी की। जांच में स्कूल परिसर में खड़े 25 वाहनों में से 18 स्कूल वाहन मानक विहीन पाए गए। इन वाहनों में स्कूली बच्चों को लाया और ले जाया जा रहा था। परिवहन विभाग की जांच में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही से संबंधित कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
छात्रों को जिस तरह से इन वाहनों में ठूस कर बैठाया गया, उससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूल प्रबंधन और परिवहन मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हैरानी की बात यह रही कि यह सब स्कूल प्रांगण में स्कूल के फादर और प्रबंधन की मौजूदगी में हुआ। बावजूद इसके बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से फादर ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। लेकिन जब ये वाहन स्कूल परिसर से ही बच्चों को लेकर रवाना हो रहे हैं तो यह जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा प्रतीत होता है।
परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर जिले के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और नियमों की अनदेखी पर शिकायत दर्ज कराएं। इस संबंध में एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सर्वेश गौतम ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्कूल वाहन संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही या मानक उल्लंघन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेंट जॉन स्कूल के परिसर में खड़े 18 मानक विहीन वाहनों को चिन्हित किया गया है। आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषी वाहन स्वामियों व स्कूल प्रबंधन पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।