Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जा रहा है। उद्यमियों की समस्याओं का फौरन निस्तारण सुनिश्चित हो। किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान पटनवा से सिंधीताली होते हुए औद्योगिक फेज-2 सड़क निर्माण कार्य के लंबित प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र निर्माण कराना सुनिश्चित करें। अपेक्षित कार्यों को तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं खाली स्थानों के अतिक्रमण के संबंध में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया। औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित प्राथमिक विद्यालय में अतिक्रमण को खाली कराए जाने की आवश्यकता है। उक्त संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में जब्त वाहनों के खड़े करने के प्रकरण पर एआरटीओ को खाली स्थान चिन्हित कर वैकल्पिक रूप से वाहनों को औद्योगिक क्षेत्र से हटाकर खड़ा कराए जाने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 रामनगर, चंदौली स्थित जफरपुर पुलिस चौकी के सामने सीसी रोड के दोनों तरफ जब्त ट्रकों को हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने परिवहन एवं पुलिस विभाग अधिकारियों को जब्त वाहनों को वहां से अन्यत्र हटाए जाने के निर्देश दिए। उद्यमियों के बैंक गारंटी के भुगतान के संबंध में सहायक आयुक्त स्टांप को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे समस्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें। मैच्योर हो चुकी बैंक गारंटियों को संबंधित उद्यमियों को वापस किया जाए। उस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य उपस्थित रहे।