अमृतसर सरोवरों को विकसित करने में न बरतें शिथिलताःजिलाधिकारी
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। वहीं खंड विकास अधिकारी बरहनी, चहनियां व सकलडीहा के एडीओ पंचायत के कार्यों में शिथिलता एवं अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, एस्ट्रोलैब की प्रगति, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण, आईसीडीएस के अंतर्गत आधार सीडिंग, विकास खंडों में वाररूम की स्थापना आदि के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों से कहा कि विकास खंडों में स्थापित वाररूम का उपयोग योजनाओं की नियमित मानिटरिंग के लिए किया जाय। आंगनबाड़ी केंद्रों की निर्माण की समीक्षा के दौरान विकास खंडों में कतिपय आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अभी भी अनारंभ पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बाह्य एवं आंतरिक विद्युतीकरण की समीक्षा करते हुए मई माह के अंत तक विद्युतीकरण सहित लाइट, पंखे आदि लगा लिए जाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प में बाउंड्री विहीन परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल आदि मूलभूत सुविधाओं का निर्माण अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत बाउंड्रीवाल निर्माण नहीं पाया गया तो संबंधित खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था एक सप्ताह में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अवशेष प्राथमिक विद्यालयों में बालक एवं बालिका शौचालय, दिव्यांगजन शौचालयों का निर्माण कार्य अविलंब करा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृतसर सरोवरों का चयन करते हुए निर्धारित मानकों के अनुसार अमृतसर सरोवर विकसित किया जाए। कहा कि समस्त राजस्व ग्रामों को ओडीएफ प्लस हेतु सत्यापन आदि समस्त कार्यवाहीयां तेजी से कराए जाने के निर्देश दिये। कहा कि निर्धारित 15 मई तक सत्यापन के कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।