Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत टांडाकला कैथी के बीच स्थित गंगा नदी पर आवागमन के लिए हो रहे नौका संचालन के दौरान नावों में ओवरलोड सवारी बैठाने को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को गंगा घाट पर पहुंचे चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक पाल ने नाविकों से बातचीत की। उन्हें क्षमता अनुसार सवारी बैठाने की हिदायत दिया और भविष्य में ऐसा न होने पर विधिक कार्यवाई के लिए नोटिस तामिल कराया।
टांडाकला कैथी के बीच आवागमन के लिए बनने वाले पीपा पुल निर्माण कार्य में देरी के कारण नदी पार करने के लिए केन्द्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन नौकाओं का संचालन निःशुल्क कराया जा रहा है। सभी नौकाओं में तीस सवारी एक साथ बैठने की क्षमता है। लेकिन घाट पर जल्दी पार उतरने को लेकर सवारियों में होड़ मच जाने के कारण तय क्षमता मानक को दर किनार कर लोग नावों में सवार हो जा रहे है। जिससे किसी अप्रिय घटना की सम्भावना लगातार बनी रहती है। इस बात की शिकायत बार बार मिलने पर सोमवार को मय हमराह चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक पाल गंगा घाट पर पहुंचकर नाविकों को क्षमता अनुसार ही सवारी बैठाने की हिदायत दी ऐसा ना करने पर भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं पर जिम्मेदारी तय करते हुए तीनों नाव के संचालकों नोटिस तामिल कराया।

