Young Writer, सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों के यहाँ अब सिंगल स्टेज डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न पहुचाया जाएगा। जिसके तहत एफसीआई गोदाम व्यासनगर से सीधे राशन कोटेदारों के गोदामो तक पहुंचेगा। एसडीएम अजय मिश्रा ने शुक्रवार को कोटेदारों को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम ने पारदर्शी तरीके से राशन वितरण व कार्ड सत्यापन के साथ ही पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया।
तहसील सभागार में तीनों विकास खण्ड के उचित दर विक्रेताओं की मौजूदगी में एसडीएम अजय मिश्रा ने कहा कि शासन के मंशा अनुरूप आप लोग कार्य करे । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही किया जाएगी।उन्होंने कहा कि आज से तहसील क्षेत्र में सिंगल स्टेज डिलीवरी की शुरुवात की जा रही हैं। जिसके तहत ब्लाक गोदाम के बजाय भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से सीधे खाद्यान्न कोटे की दुकान पर पहुचेगा। जिसे पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर वितरण करे। इसके साथ ही कार्ड धारकों का सत्यापन का कार्य पूरा करे। ताकि पात्र लोगो को योजना का लाभ मिले। वही आयुष्मान कार्ड को लेकर भी एसडीएम ने चिंता जाहिर की। बोले तहसील क्षेत्र में केवल 54 प्रतिशत ही अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बना हैं। इसमें आपको अंत्योदय कार्ड धारक को चिन्हित कर आयुष्मान पखवाड़ा में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, विक्रांत श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ सहित तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार उपस्थित रहे।