34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

कोविड-19 में जीवन रक्षक कार्य करने वाले उद्यमियों को मिला सम्मान

- Advertisement -

कलेक्ट्रेट में सभागार में डीएम की मौजूदगी में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का हुआ प्रसारण

Young Writer, चंदौली। जनपद स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (जीबीसी-3) का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा देश के उद्यमियों के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जनपद के तीन करोड़ से कम निवेश वाली 16 इकाइयों के उद्यमियों को ओडीओपी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर के समय जनपद के 6 आक्सीजन निर्माता इकाइयों के प्रतिनिधियों सास्वत गैसेस के अमित सिंह, इंडियन एयर गैस लिमिटेड के लक्ष्मीकांत दीक्षित, अन्नपूर्णा गैसेस के अजय केसरी, मेडिटेक गैसेस के पीके शाह, विद्या गैसेस एजेंसी के अंजनी सिंहल, अन्नपूर्णा इंडस्ट्रियल गैसेस को उनके जीवन रक्षक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के समय विपिन कुमार अग्रवाल एवं गौतम चौधरी द्वारा जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग को ऑक्सीजन प्लांट अनुदानित किए गए थे। इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में स्वस्थ व अनुकूल औद्योगिक माहौल है। शासन के निर्देशानुसार उद्यमियों को उद्योग विकसित करने के लिए पूरी सुविधा, सहयोग और सहूलियत मिलती रहेगी। उद्यमियों की जो भी समस्याएं व शिकायतें रहेंगी उनका प्राथमिकता के आधार पर फौरन निस्तारण होगा। जनपद आदर्श इंडस्ट्रियल एरिया बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र, अध्यक्ष रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्र, चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश जायसवाल सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights