Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन तथा जिला आबकारी अधिकारी चंदौली ने आमजन से आह्वान किया कि क्रिसमस एवं नववर्ष 2023 पर अवैध स्थानों व अड्डों से खरीदी गयी शराब मिथाईल अल्कोहल मिश्रित हो सकती है, जो एक घातक जहर है और इसकी बहुत थोड़ी सी भी मात्रा पीने से व्यक्ति अन्धा हो सकता है तथा उसकी जान भी जा सकती है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे सस्ती शराब के चक्कर में न गवायें। इसलिए अपनी एवं अपने परिवार को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी दशा में अवैध स्थानों व अड्डो से खरीदकर शराब का सेवन न करें।
यदि मदिरा का सेवन आवश्यक हो, तो अधिकृत आबकारी दुकान से ही सील लगी बोतल खरीदकर सेवन करें। शराब खरीदते समय शीशियों पर लगे क्यूआर कोड अवश्य देख लें। अधिकृत आबकारी दुकानों से शराब क्रय करते समय अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से आबकारी विभाग का स्कैनर एप यूपी एक्साइज स्कैनर स्वयं डाउनलोड कर शराब की शीशियों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर वैधता की जाँच करने के उपरान्त निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें। यदि आपको किसी भी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी व निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर दें। शिकायत के लिए सुभाष चन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी चंदौली-9454465611, शरद कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर चन्दौली-9454466173, उमेश द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 चकिया-9454466174, दीपक ओझा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सकलडीहा-9454466175, जय प्रकाश पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, मुगलसराय-9454466176, राम मोहन त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, नौगढ़-8707511989 के अलावा अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना प्रदेश स्तर पर संचालित टोल फ्री 14405 तथा व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर भी दिया जा सकता है।