37.2 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

दीनदयाल उपवन के चप्पे-चप्पे पर रही कड़ी सुरक्षा

- Advertisement -

Young Writer, पड़ाव। स्थानीय चौराहे के पास बने पंडित दीनदयाल उद्यान में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को देखते हुए विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने पूरी तरह तैयारियां करते हुए कमर कस ली है ताकि सुरक्षा को लेकर कोई कहीं भी चूक ना हो सके। इसके लिए लगभग 800 जवान जनपद और गैर जनपद पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा उद्यान से लेकर स्थानीय चौराहा तक पट गया है।
इसके पहले 3 दिन पूर्व से ही उद्यान में साफ-सफाई के साथ ही पेड़ों और दीवारों और फर्श की रंगाई पुताई की जा रही थी जगह जगह बैरी कटिंग की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है। फायर ब्रिगेड के जवान और वाहन भी एक दिन पूर्व से ही मौके पर मौजूद है वही शुक्रवार की शाम 5ः30 बजे चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल उद्यान में पहुंचकर सभी पुलिस जवानों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहा कि जवान अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहे। विकास प्राधिकरण की तरफ से उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री राज्यपाल के लिए गोल्फ काट इलेक्ट्रिक दो वाहन की विशेष व्यवस्था की गई है जो ओम वलास बनारस होटल से वीडीए द्वारा मंगाया गया है जिसमें सभी लोग गेट से ही सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा के पास पहुंचकर पंडित जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे तत्पश्चात उद्यान का भ्रमण करेंगे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर बनी तीन-डी फिल्म भी देखेंगे। वही यह पहला मौका होगा जब देश के उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पड़ाव की धरती पर आगमन होगा। इन सभी बातों को लेकर क्षेत्रवासी बहुत खुश है तो वही दुकानदारों में इस बात को लेकर रोष भी व्याप्त है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights