Young Writer, चंदौली। जनपद में बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिला की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले वर्ष परीक्षा नहीं होने के कारण उत्तर पुस्तिका पहले से ही रखी गई थी। उनका वितरण अब शुरू हो गया। जनपद के 90 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच भी गई साथी केंद्रों को हिदायत दी गई है कि इसे सुरक्षित रखें, ताकि परीक्षा में प्रयोग किया जा सके।
जनपद में कुल 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें से 90 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं प्राप्त कर अपने केंद्रों पर ले गए। यूकेबी उन्हें हिदायत दी गई है की परीक्षा शुरू होने से पहले जो परीक्षा नियमों की गाइडलाइन है उसे पूरा कर ले ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पाए और ना ही दुर्वव्यवस्था हो। परीक्षा केंद्रों मैं अभी 4 परीक्षा केंद्र उत्तर पुस्तिका नहीं ले गए उन्हें सूचित किया गया कि जल्द से उत्तर पुस्तिकाओं की मुख्यालय स्थित पुस्तक भंडार केंद्र से प्राप्त कर लो। गुरुवार सही उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है 90केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों को भेज दी गई है शेष बचे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि जिन विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक उत्तर पुस्तिका नहीं ले गए हैं वह जल्द उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर ले जाएं और परीक्षा बोर्ड की तैयारियां में लग जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा