चेयरमैन डा. इफि्तखार अहमद ने परीक्षा के दौरान केंद्रों का किया निरीक्षण
Young Writer, चंदौली। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद मंगलवार को परीक्षा केंद्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जनपद के पश्चिमी छोर स्थित सेंट अल हनीफ परीक्षा केंद्र से लगायत चंदौली के जामिया अल-हबीब के साथ ही उत्तरी छोर पर स्थित मिस्बाहुल उलुम धानापुर में चल रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा का जायजा लिया। वहां उन्होंने कंट्रोल रूम से एक-एक परीक्षा कक्ष को देखा। साथ ही कक्षाओं का निरीक्षण कर हाजिर और गैरहाजिर परीक्षार्थियों के विवरण की जानकारी ली। साथ ही नकल विहीन कराने के साथ ही परीक्षा केंद्रों को संसाधनों से लैश करने का निर्देश दिया। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने परीक्षा से जुड़े एक-एक तथ्य से अवगत कराया।

इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सेंट अल हनीफ परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यालय स्थित मदरसा जामिया अल हबीब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यहां उन्होंने सीधे कंट्रोल रूम का रूख किया और प्रबंधक इसरार अहमद खान से बड़ी एलसीडी लगाने की बात कही। इसके बाद परीक्षा कक्ष में जाकर चल रही परीक्षा को देखा और उनके प्रवेश पत्र आदि का मिलान व कक्ष निरीक्षकों को जरूरी निर्देश दिया। कहा कि मदरसा बोर्ड परीक्षा को शुचिता के साथ पूरा किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में ऐसे आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल हो रहा है जिससे लखनऊ कंट्रोल रूम में बैठ कर परीक्षा कक्ष के एक-एक कोने का जायजा लिया जा सकता है। बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा में धांधली को पूर्णतः समाप्त करने के लिए जल्द ही मेला ऐप लांच किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों का पूरा विवरण दर्ज होगा। इसके अलावा मदरसा बोर्ड को तेजी से माडर्न किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारा जा सके। सरकार मदरसा बोर्ड की पढ़ाई को उम्दा बनाने के लिए गंभीर है। कहा कि मदरसा बोर्ड को बेहतर बनाने में जो भी प्रबंधक व शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है ताकि वे भविष्य में और बेहतर कार्य कर सकें। इस अवसर पर प्रबंधक इसरार अहमद खान व शिक्षकगण मौजूद रहे।