Young Writer, Chandauli: डीपीआरसी नियामताबाद के प्रांगण में गुरुवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को कंपनी कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं मन में कोई कुंठा नहीं रखिएगा।
देश के प्रधानमंत्री ने विकलांग शब्द हटाकर दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया आपकी मान सम्मान के लिए कई ऐसी योजनाओं को प्रारंभ कर आपके जीवन को सफल बनाने का कार्य किया है आजीविका हेतु ट्राई साइकिल आपको दिया जा रहा है आप मोटराइज्ड साइकिल के द्वारा आप व्यवसाय कर अपना जीवनयापन कर सकते हैं। दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि एलिम्को कंपनी के द्वारा 2023 में विकासखंड स्तर पर शिविर में चिन्हित दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिए गए। बाकी छूटे हुए दिव्यांगजनों को आने वाले समय में उपकरण दिए जाएंगे।
एलिम्को कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर विनय मौर्य ने बताया कि डीपीआरसी सभागार में दिव्यांग जनों के बीच 68 ट्राई साइकिल में 35 साइकिल बट चुकी है 33 शेष है मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 19 में 17 बट चुका है और दो शेष है व्हील चेयर चार में तीन बट चुका है और एक शेष है इस प्रकार छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन और एडीएल किट जो कि कुष्ठ रोगियों में बांटा जाता है दिव्यांगों को दिया गया है बाकी शेष एक-दो दिनों में उपकरण दिव्यांगों के बीच वितरित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया, दिलीप कुमार मौर्य, कुंदन सिंह, योगेंद्र सिंह, एलिम्को कंपनी की तरफ से विनय मौर्य,बृजेश कुमार, रवि और तनुज उपस्थित रहे।