26.7 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

समन्वय स्थापित कर सड़क परियोजनाओं को जल्द करें पूर्णः DM Chandauli

- Advertisement -

बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

Young Writer, चंदौली। जनपद में सकलडीहा-सैदपुर मार्ग, चकिया मार्ग एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार की देर शाम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभागों को तेजी से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों में तीव्रता लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को अवश्यकतानुसार नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने तथा भूमि अधिग्रहण, विद्युत खंभों के स्थानांतरण एवं वन विभागीय अनुमतियों से संबंधित लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंश निर्धारण संबंधी कार्यवाही 9 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों को तुरंत दूर किया जाए। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग,विद्युत विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights