चंदौली में बैंक शाखा के अंदर युवक से 40 हजार की उचक्कागिरी

उचक्कागिरी

Young Writer, चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार की दोपहर पैसा निकालने आए युवक को चकमा देकर उचक्कों ने 40 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। मामला सोमवार की दोपहर का है, जो मुख्य यूबीआई शाखा परिसर में घटित हुआ। भुक्तभोगी युवक ने मामले को सदर कोतवाली पुलिस से अवगत कराते हुए तहरीर दी है।
बताते हैं कि सदर कोतवाली के प्रतापपुर (भदलपुरा) गांव निवासी चंदन यादव को उसके दादा ने 50 हजार रुपये का चेक देकर बैंक पैसा निकालने के लिए भेजा था। युवक काउंटर से पैसा लेने के बाद जब मिलान करने लगा तो बैंक में मौजूद दो अज्ञात लोग उसके पास आए और उससे फुटकर की मांग की। बदमाशों ने फुटकर के नाम पर युवक के हाथ से पैसा ले लिया और उसे दस हजार रुपये देकर शेष पैसा लेकर फरार हो गए। जब तक युवक कुछ समझ पाता युवक बैंक शाखा से जा चुके थे। सूचना के बाद पुलिस बैंक पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी।