16 C
New York
Tuesday, April 30, 2024

Buy now

नई सुविधाः चंदौली अस्पताल पर सामान्य हेल्थ परीक्षण मशीन स्थापित

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड द्वारा निर्मित संपूर्ण सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्थापित हेल्थ परीक्षण मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उक्त मशीन द्वारा बॉडी वेट, बीएमआई, बीएमआर, बोन मास, बॉडी फैट, बॉडी वाटर, फैट फ्री वेट, प्रोटीन, मेटाबॉलिक एज, हेल्थ स्कोर, हाइट, ब्लड प्रेशर, एसपीओ-2 प्लस, बॉडी टेंपरेचर, शुगर, हिमोग्लोबिन, कोविड-19 एंटीजन व एंटीबॉडी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस बी व सी, ब्लड-ग्रुपिंग, प्रेगनेंसी, एचआईवी, माइक्रोएल्बुमिन, क्रिएटिनिन, ग्लूकोस, बिलरुबिन, ब्लड-पीएच, प्रोटीन, नीट्राइट, ल्यूकोसाइट के साथ-साथ डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड विद ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन, लिपिड प्रोफाइल-एचडीएल, एलडीएल, टोटल कोलेस्ट्रॉल, टीसी एवं एचडीएल रेशियो, कंप्रिहेंसिव हेल्थ प्रोफाइल डाटा एनालिसिस इत्यादि कार्य किया जाएगा। जांच के लिए मशीन द्वारा 15 मिनट का समय लिया जाएगा। डीएम ने कहा की इस तरह की दो और स्वास्थ्य परीक्षण मशीनें जनपद में लगाई जाएंगी। इस अवसर पर एसपी अंकुर अग्रवाल, सीएमओ डा.वाईके राय, डा.आरबी शरण, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह (बबलू), डा.गुरु शरण, जेपी सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights