बोले, धनाभाव के कारण नहीं रूकेगी कोई भी योजना-परियोजना
Young Writer, डीडीयू नगर। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने शनिवार को नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर के अंतर्गत विधायक विकास निधि से वार्ड नंबर चार गिधौली में लगभग 14 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान सरकार की प्राथमिताओं को गिनाते हुए विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया। कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने की अपनी जिम्मेदारी की निर्वहन अंतिम सांस तक करता रहूंगा। आमजन के सुझाव व उनकी आकांक्षाओं को प्राथमिकता पर रखकर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मामला चाहे सड़क और नाली का हो या फिर अन्य मूलभूत सुविधाएं। धन की कमी विकास में बाधक नहीं बनेगी। भाजपा सरकार में योजनाएं घर घर पहुंच कर पात्रों को लाभान्वित कर रही है। प्रदेश में विकास तेजी के साथ हो रहा है। इस सरकार में कोई दुखी नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में कहीं कोई समस्या होने पर लोग मुझसे आकर मिलें। जनता की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास होगा। बताया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद चंदौली जनपद का चहुंमुखी विकास हुआ। सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अपने वादे पर खरी है। इसके अलावा बिजली, पानी व जलनिकासी जैसी समस्याएं भी बहुत हद तक दूर हुईं हैं। विद्युतीकरण से शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों को आच्छादित किया जा चुका है। सरकार कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गरीबों, असहायों का सहारा बनने का दायित्व निभा रही है। इस अवसर पर सभासद सुरेंद्र चौहान, डा.दिग्विजय पांडेय, कृष्णमोहन सिंह, नीरज गुप्ता, रवि महतो, अमित महतो, डा. जीए खान, अमरबहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया, विभूति जायसवाल, भीम मोदी आदि लोग मौजूद रहे।