17.4 C
New York
Sunday, May 19, 2024

Buy now

Naugarh : नहर में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। कूड़ा राजवाहा नहर में कूड़ा करकट फेंकने व घर के नाली का गंदा बहाने वालों एवं पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर जल्द ही सिंचाई विभाग की कार्रवाई होगी। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग चन्द्रप्रभा प्रखंड ने जिलेदार (चतुर्थ) को तत्काल समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया है।
जनपद सोनभद्र के नगवां बांध से निकली कूड़ा राजवाहा नहर के मौजा नौगढ़ खास में स्थित टेल तक शायद ही कभी सिंचाई सुविधा के लाभ में पानी पहुंच पाता है। आईजीआरएस पोर्टल पर नहर में फेंके जा रहे कूड़ा करकट पटरियों पर अतिक्रमण व समीपवर्ती घरों का गंदा पानी बहाए जाने से संक्रामक बीमारियों को फैलने की आशंका विषयक किए गए शिकायत के समाधान में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग चन्द्रप्रभा प्रखंड ने जिलेदार चतुर्थ को अभियान चला कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। जिलेदार चतुर्थ बिनोद सोनकर ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र से मौजा नौगढ़ में स्थित टेल तक कूड़ा राजवाहा नहर में कूड़ा करकट फेंकने व पटरियों पर अतिक्रमण करने एवं घरों का गंदा पानी बहाने वालों लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी की गई है। कई बार मना भी किए जाने पर भी मनमानी जारी है। थानाध्यक्ष नौगढ को पत्र प्रेषित कर के पुलिस बल का सहयोग मांगा गया है। जल्द ही पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवा कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights