पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार की छात्रा अनुश्री अन्य प्रतिभागी छात्राओं व शिक्षकों के साथ
Young Writer, सकलडीहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार सकलडीहा की छात्रा अनुश्री ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में 150 में 149 अंक पाकर जिले में दूसरा रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी विद्यालय की अंशिका मौर्य ने 33 वीं रैंक और संध्या गुप्ता ने 89 वें रैंक को प्राप्त किए। जिसे लेकर बीईओ अवधेश कुमार राय और शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया है।
बीते दिनों राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की परीक्षा कराया गया था। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार की छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अनुश्री ने 150 अंक में 149 अंक हासिल कर जिले में दूसरे स्थान पर रही। वही इसी विद्यालय की अंशिका मौर्य ने 33वीं रैंक और संध्या गुप्ता ने 89 वें रैंक को प्राप्त किए। इस सफल बच्चों को शासन द्वारा 500 रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप 12वीं कक्षा तक प्राप्त होगी। इस सफलता से विद्यालय में हर्ष व्याप्त है।
प्रधानाध्यापक जमील अहमद ने बताया की इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत और अध्यापक अरुण रत्नाकर सहित समस्त अध्यापकों को जाता है। अरुण रत्नाकर ने बताया की बच्चों की इस सफलता से बाकी बच्चों को प्रेरणा मिलेगी आगे और कड़ी मेहनत कर बच्चे आगामी परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम लायेगे। इस मौके पर ज्योति भारद्वाज,धर्मराज प्रसाद ,सुरेश कुमार, सतीश कुमार ,मृत्युंजय, बनारसी सहित प्रधान जितेन्द्र यादव ने बच्चों की सफलता पर बधाई दिया है।