तापमान में आंख के बचाव के लिए सावधानी बरते की जरूरत
Young Writer, चंदौली। जनपद में बढ़ते तापमान के दौरान लोगों को आंख को सुरक्षित रखने की जरूरत है। इसके लिए कम से कम धूप में लोगों को बाहर निकलना चाहिए, ताकि आप सुरक्षित रख सके। अगर धूप में निकले तो आंखों को सुरक्षित कर रखने के लिए धूप छांव वाला चश्मा अवश्य प्रयोग करें, ताकि आंख सुरक्षित रह सके।
मुख्यालय के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में तापमान बढ़ने के बाद आंख के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जहां प्रतिदिन ओपीडी में 150 मरीज पहुंच रहे है। वहीं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक मेहता ने कहा कि बाइक चलाते समय धूप के दौरान हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। और हेलमेट के अंदर चश्मा का भी प्रयोग करें, ताकि आंख धूप में सुरक्षित रह सके। धूप में काले चश्मे के साथ-साथ ऑटोमेटिक चश्मा का प्रयोग करें। इससे भी आंख सुरक्षित रहेगी। अगर किसी प्रकार की आंख में परेशानी हो तो आंख बंद करके ताजे पानी से मुंह को धोए और आंख पर बार-बार छींटे मारे और किसी भी प्रकार की परेशानियां हो तो तत्काल नेत्र चिकित्सा की सलाह पर दवा का प्रयोग करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें नहीं तो आंख पर इसका असर पड़ सकता है। जो मरीज को परेशनी में डाल सकता है।