Young Writer, चंदौली। कम्पोजिट स्कूल अमड़ा में कक्षा-8 में अध्ययनरत तीन बच्चों का चयन अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी के लिए हुआ है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कक्षा-9 से आगे की पढ़ाई अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी में रहकर करेंगे। अटल आवासीय विद्यालय में चयनित सत्या प्रजापति, प्रशांत सागर व प्रीति कुमारी का विद्यालय के शिक्षकों हौसला बढ़ाया और आगे भी इसी तरह पूरी शिद्दत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पूर्व राष्ट्रीय अय एवं प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय के नौ बच्चों का चयन हो चुका है। इसके अतिरिक्त विद्यालय की दो बच्चियां मौसम भारती व ब्यूटी राव कक्षा-6 के लिए सर्वोदलय विद्यालय सोनभद्र में चयनित हो चुकी हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षक बच्चों की शिक्षा व उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर गंभीर है। सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचकर बच्चों के पढ़ाने के दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे है, जिसका परिणाम है कि विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा में दिन प्रतिदिन सुधार व निखार देखने को मिल रहा है। वहीं अच्छा शैक्षणिक माहौल पाकर बच्चे भी पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखा रहे, जिसका परिणाम है कि एक के बाद एक कई परीक्षाओं में स्कूल के बच्चों का चयन हुआ और उनके परिजनों व स्कूल के शिक्षकों को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शिक्षक रंजू सिंह, भाग्यवती सिंह, मनोज कुमार, मीना शर्मा, दीपशिक्षा उपस्थित रही।