Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के सोनबरसा में राजकीय नलकूप पर कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीण बिद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे।
बताते हैं कि सोनबरसा गांव में किसानों की सुविधा के लिए राजकीय नलकूप 188 एमजी का 2021-22 में निर्माण हुआ। यहां लगा 63 केबीए का ट्रांसफार्मर पिछले वर्ष बिजली विभाग ने हटाकर 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगवा दिया। जो चालू करने के दस मिनट बाद ही यह बन्द हो जाता है। कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कम क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। नाराज ग्रामीणों ने विजय नारायण पाण्डेय, राज नारायण पाण्डेय, सुरेंद्र यादव, श्याम नारायण पाण्डेय, राम अवध सोनकर, राकेश निषाद, धर्मेंद्र निषाद आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिजली विभाग के मनमाने रवैये से इस वर्ष भी धान की सिचाई नहीं हो पायेगी। खेतों को पानी से भरने के लिए जैसे ही ट्यूबेल को चालू किया जाता है मात्र दस मिनट में ही बन्द हो जाता है। मोटर 27 हॉर्स पावर की है और 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जबकि यहां 63 केबीए का लगा था। विभाग के लोग यह कहकर उतार लें गये कि यहां ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर की क्या जरूरत है। पानी के अभाव में धान की खेती नहीं हो पाई है। कई खेत अभी भी परती है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे।