चंदौली। मेडिकल क्षेत्र की एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। जो ऐतिहासिक है। अगले आठ महीने में जिले में पहला आईवीएफ़ बेबी जन्म लेने जा रहा है। यह संभव हुआ है सैम हॉस्पिटल और इंदिरा आईवीएफ़ के सौजन्य से जिनके यहां हाल ही में उपचाररत पाँच दंपतियों को मात्र तीन महीने की प्रक्रिया में पॉजिटिव परिणाम मिले हैं। सैम-इंदिरा के प्रबंधक ने बताया कि कि अगले आठ महीनों में चंदौली में पहला आईवीएफ़ बेबी जन्म लेने वाला है। जो जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा।
इन पांच दंपतियों में एक ऐसा दंपति भी शामिल है। जो बीस वर्षों से संतान सुख से वंचित था। पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लेकिन सैम हॉस्पिटल के आईवीएफ़ सेंटर ने उनके जीवन में आशा की नई किरण जगा दी। नाम न छापने की शर्त पर दंपत्ति ने कहा कि हम अपनी खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था हमारे जिले में ऐसा उपचार संभव हो पाएगा। सैम हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और आईवीएफ़ विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा का कहना कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ चिकित्सा विज्ञान की नहीं, बल्कि मरीजों की उम्मीद और विश्वास की जीत है। तीन महीने में पॉजिटिव परिणाम यह दर्शाता है। कि सही मार्गदर्शन और विशेषज्ञता के साथ निःसंतानता का दर्द हर किसी के लिए चुनौती नहीं रह सकता। यह दंपतियों के जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा है। सैम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सी. जी. इमाम ने इस सफलता को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा की चंदौली के लोग बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं महसूस करेंगे। यह सेंटर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए संतान सुख की नई राह खोलेगा।
20 वर्षों के इंतजार के बाद निःसंतान दंपत्तियों की गोद में गूंजेगी किलकारी,सैम हॉस्पिटल इंदिरा आईवीएफ़ में हुआ संभव
फरियादियों के आवेदन को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना पुलिस की प्राथमिकता:पुलिस उपमहानिरीक्षक
चंदौली पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण ने पुलिसकर्मियों संग अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने हाल मे घटित अपराधों की विस्तृत जानकारी ली साथ ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ सभी थाना प्रभारी व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होने सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बाल सुरक्षा साइबर क्राइम, संगठित अपराध, अवैध शराब खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए कहा की अपनी समस्या को लेकर थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें न्यायोचित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना ही पुलिस की की प्राथमिकता होनी चाहिए। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0 को’ सफल बनाने व महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही। उन्होने विभिन्न विभागों की योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी० एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181 साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे सघन अभियान चौपाल लगाकर जानकारी देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, थाना स्तर पर बीट पुलिसिंग को मजबूत करने, सक्रिय वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, तथा जनता से सकारात्मक संवाद बढ़ाने पर बल दिया।
Chandauli: जनपद में 280 पंडालों में स्थापित होगी दुर्गा प्रतिमाएं,शोहदों व अराजकतत्वों पर होंगी त्रिनेत्र से निगरानी
चंदौली। जनपद में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य व आकर्षक पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। इस बार जिले में कुल 280 स्थानों पर बनने वाले पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए पंडालों का निर्माण कार्य दिन-रात किया जा रहा है। कई जगहों पर बकाएदे कोलकाता व अन्य शहरों से कुशल कारीगर बुलाए गए हैं। इनके साथ ही स्थानीय कारिगर भी पंडालों को आकर्षक बनाने में लगे हुए हैं।
जिले में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा 22 सितंबर से शुरू होगी। इसको लेकर लोग तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं चंदौली, पीडीडीयू नगर, पड़ाव, चंधासी, सकलडीहा, चहनियां, चकिया, सैयदराजा, धानापुर, बबुरी, शहाबगंज सहित अन्य जगहों पर दुर्गा पूजा समिति के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडालों का निर्माण कराने में लगे हुए हैं। कई जगहों पर धार्मिक व ऐतिहासिक मंदिर व भवनों की तर्ज पर पंडाल को आकृति दी जा रही है। वहीं पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकारक की परेशानी न उठानी पड़े। पुलिस प्रशासन चिह्नित पूजा पंडालों व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों की पंडालों पर ड्यूटी चार्ट भी बनाया जा रहा है। साथ ही थानों पर पूजा समिति के सदस्यों और संभ्रांजजनों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही शासन के निर्देशानुसार पूजा पंडालों का निर्माण आदि कराने की नसीहत भी दिया जा रहा है। ताकि दर्शनार्थियों को सहूलियत हो सके। और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद में कुल 280 जगहों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित होगी। सभी पंडालों में पुलिस एवं व्यवस्थापकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा सिविल ड्रेस में भी शोहदों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिससे अपराध नियंत्रण के साथ महिलाओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
इनसेट…..
जिले में थानावार स्थापित होने वाले दुर्गा पूजा पंडाल
चंदौली कोतवाली क्षेत्र में 35 सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में 30 कंदवा थाना क्षेत्र में 12 अलीनगर थाना क्षेत्र में 17 मुगलसराय थाना क्षेत्र में 32 बबुरी थाना क्षेत्र में 9 सकलडीहा थाना क्षेत्र में 22 धानापुर थाना क्षेत्र में 30 धिना थाना क्षेत्र में 11 बलुआ थाना क्षेत्र में 18 चकिया थाना क्षेत्र में 29 शहाबगंज थाना क्षेत्र में 12 इलिया थाना क्षेत्र में 10 नौगढ़ थाना क्षेत्र में 03 चकरघट्टा थाना क्षेत्र में 10 मूर्तियां स्थापित की जाएगी।
इनसेट—-
शरारती तत्वों पर त्रिनेत्र से होगी निगरानी
चंदौली जनपद में दुर्गा पूजा पंडालो में दर्शन पूजन के दौरान होने वाली भीड़ के दौरान शोहदों, अराजक तत्वों एवं माहौल बिगड़ने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखने के लिए ऑपरेशन नेत्र की तर्ज पर कार्रवाई करेगी। जहां पुलिस प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से माहौल बिगाड़ने वाले पर कार्यवाही करेगी।
Chandauli:जनपद में दुर्गा पूजा को लेकर डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं संग की बैठक,बोले माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली। आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा रामलीला व दशहरा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त त्योहारों के दृष्टिगत होने वाले विभिन्न कार्यक्रम रामलीला रावण पुतला दहन, दुर्गा पूजा आदि को लेकर संबंधित धर्मगुरुओं, आयोजकों, गणमान्य लोगों के साथ वार्ता कर उनके सुझाव मांगे गए। जिसमें आयोजकों द्वारा कुछ समस्याएं बताई गई। जिसका समाधान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि किसी भी नये कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को तत्काल दें जिसका त्वरित निस्तारण किया जा सके। अधिकारियों से कहा कि जनपदवासियों को ऐसा माहौल दे ताकि त्योहारों को अच्छे से मना सके। उन्होंने सफाई के दृष्टिगत नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विभाग को निर्देशित किया। और कहा कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज होगी। पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निगरानी होगी यदि किसी ने सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Chandauli:पत्नी से विवाद को लेकर चार बच्चों के पिता लगाई फांसी,मचा कोहराम
डीडीयू नगर। क्षेत्र के बरहुली गांव में शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक अपने कमरे में पाइप में रस्सी के सहारे
फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी स्वर्गीय नन्दू गोस्वामी का पुत्र किशन गिरी ने शनिवार को अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की मां मुरती देवी ने सुवह देर तक दरवाजा बंद होने पर आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने उसे अनहोनी का अंदेशा हुआ। आसपास के लोगों इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने बंद दरवाजे को धक्का देकर अन्दर प्रवेश किया। जहां मृतक कमरे में लगे लोहे की पाईप में रस्सी को गले में फंदा से झुल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।चर्चाओं के अनुसार तीन दिन पहले पति पत्नी में बिबाद हुआ। जिससे पत्नी संजू देवी विहार अपने मैके चली गई।इस बात को लेकर वह तनाव में रहने लगा। मृतक के तीन लडका एक लडकी है। मौत से घर में कोहराम मच गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिनोद कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच किया जा रहा है।
Chandauli:स्कूली बस की टक्कर से मासूम की मौत,ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा वाहन
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के भूसीकृतपुरवां गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार से एक निजी स्कूल की बस ने सड़क किनारे से अपने खेत पर जा रहा मासूम को कुचल दिया। हादसे में संजय कुमार का छह वर्षीय पुत्र शिवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस को पकड़ लिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र व इलिया थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। स्कूल बस का नंबर UP67 AT 4292 बताया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शिवा अपने घर का एकलौता चिराग था। उसके मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में ले लिया है।मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
10 बाइकों के साथ चार अन्तर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार,चकिया व शहाबगंज की संयुक्त टीम ने की कार्यवाई
चंदौली। चकिया पुलिस व शहाबगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। दोनों थानों की संयुक्त टीम द्वारा राजस्थान व जनपद चंदौली के अलग-अलग जगहों से चोरी के 10 बाइकों के साथ चार अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त मामले का खुलासा शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्ति वाहन अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के साथ वाछित वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह व शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के गठित टीम ने अलग अलग जगहो से चोरी हुए 10 बाइकों की बरामदगी करते हुए चार अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें चोरों की पहचान सचिन बियार निवासी पिपराकला बबुरी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद पुत्र निवासी ग्राम भीषमपुर चकिया विजय कुमार निवासी पिपराकला बबुरी दीपक कुमार निवासी पिपरीकला बबुरी के रूप में हुई हैं।

पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम सभी का एक गिरोह हैं। जिसमे सचिन और छोटेलाल राजस्थान व चंदौली के भिन्न भिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकिलो को चोरी करते है।तथा चोरी की गई। गाडियो को चोरी करने के तुरन्त बाद से ही सुरक्षित स्थान पाकर या तो दूसरा नंबर प्लेट लगा देते है। या नंबर प्लेट हटा देते है। तथा उसके बाद उन गाडियो को परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद की गौडिहार स्थित गैराज मे छिपा देते है। वही से गाडियो को कम दामो पर बेच देते है। और कोई गाडी बनने के लिए आती है। तो इन चोरी किए गए गाडियो के पार्ट्स को खोलकर उनमे लगा दते है।सभी के खिलाफ बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं।
Chandauli:काटा के समीप कर्मनाशा नहर में मिला भगवान दास शव,परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली। क्षेत्र के कांटा पुल के समीप लेफ्ट कर्मनाशा नहर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों संग मौक़े पर पहुचे सीओ देवेंद्र कुमार ने लोगों से पूछताछ किया। जिसकी पहचान परासी खुर्द गांव निवासी भगवान दास मौर्य 60 वर्ष के रूप में हुईं। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए। जहा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मनाशा नदी में एक बुजुर्ग का शव मिला है। प्रथमदृष्टया पैर फिसलने से मौत लग रही हैं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं।
Chandauli:जमीनी विवाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या,क्षेत्र में फैली सनसनी
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद में एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों परिजनों ने तत्काल घायलावस्था में अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उन्हें इलाज़ के दौरान मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर मौक़े पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं की अधिवक्ता कमला यादव 50 वर्ष सदर कचहरी से घर अपने पहुचकर बाइक से उतर ही रहे थे। कि पहले से घात लगाए। उनके भाई दंगल यादव यादव ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना में अधिवक्ता कमला यादव के सिर व सीने में तीन गोलियां लगी। जिससे अधिवक्ता कमल यादव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। मौक़े पर जुटे आस पास ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि लोन के पैसे भरने को लेकर अधिवक्ता कमला यादव के भाई ने उनको गोली मारी है। जिससे उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News: वृद्ध महिला की ईंट से सिर कूंच कर हत्या, मुगलसराय में मचा हड़कंप
Young Writer, Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के एक मकान में वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला घर पर अकेली रह रही थी। महिला के सिर पर चोट के निशान मिले। वहीं पास में एक ईंट भी पड़ा मिला। संभवतः महिला की ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लग गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 65 वर्षीया चमेली देवी मकान में अकेली रहती थी। उनके पति विजय व उसके पुत्र की मौत हो गई थी। रोज की भांति बुधवार की सुबह एक लड़की चमेली के यहां दूध देने गई। लड़की ने वृद्धा को काफी आवाज देने लगी। चमेली को बाहर आता नहीं देखकर उसने दरवाजे को धक्का मार दिया।लड़की अंदर जाकर देखा कि चमेली देवी के माथे पर चोट के निशान हैं और जमीन पर थी। लड़की वहां से भागकर वापस घर आ गई। उसने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे गये।
घटना की जानकारी होते ही सीओ नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर और बाद में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी मौके पर पहुंकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी ली। बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि महिला का शव उन्हीं के कमरे में पड़ा मिला है। महिला के सिर पर चोट के निशान हैं वहीं पास में ईंट भी पड़ा हुआ था। मामला सम्पत्ति विवाद का हो सकता है।पुलिस शिघ्र ही इस मामले का खुलासा करेंगी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई। एसओजी टीम मौके पर पहुंच कर जुटी रही।











