26.4 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

Home Blog Page 24

Chandauli के कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM Narendra Modi का जन्मदिन

कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन
कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन

Young Writer, चंदौली। जिला चंदौली मुख्यालय पर बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने चाय बनाकर अपना विरोध दर्ज किया। कहा कि प्रधानमंत्री प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार की गलत नीतियों से सरकारी व पब्लिक सेक्टर में रोजगार के अवसर घटे हैं।

इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि सरकार विभिन्न नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक और अन्य तरह की गड़बड़ियों की वजह से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार उनका समाधान कर परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की बजाय उन पर लाठियां चलवा रही है। दिल्ली व बिहार की हालिया घटना इसका उदाहरण है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि सरकार की वादाखिलाफी को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी शशिनाथ उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा, संदीप दुबे, शबीर, आशुतोष, प्रकाश, विकास, नरेंद्र तिवारी, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, संदीप मोदनवाल, महेंद्र, ज्ञान प्रकाश, विवेक आदि मौजूद रहे।

Chandauli:बारिश से गिरा कच्चा मकान,चार महिलाएं घायल,दो परिवार बेघर सभी घायल ट्रामा सेंटर रेफर


शहाबगंज। क्षेत्र के हड़ौरा गांव में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद दो गरीब परिवारों पर मुसीबत टूट पड़ी। तूफानी राम और कविंदर के कच्चे मकान व दीवार तेज बारिश की वजह से गिर गई। इस हादसे में मंशा देवी 40, सोनम कुमारी 14, दुर्गावती 30 और पूजा 25 वर्ष मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चारों को काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने चारों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। हादसे में दो परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश की वजह से उनकी स्थिति और दयनीय हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार आरिफ राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गिर चुके मकानों का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा और आवश्यक राहत पहुंचाई जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे मकानों की स्थिति बेहद खराब है। प्रधान प्रतिनिधि नित्यानंद खरवार ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत, आवास और आर्थिक मदद प्रदान की जाए।

अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उठाया नौनहरा थाने में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा

अधिवक्ता खालिद वकार आबिद।
अधिवक्ता खालिद वकार आबिद।

Young Writer, चंदौली। गाजीपुर के नौनहरा थाना परिसर में नौ सितंबर की रात धरने पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज में घायल स्कुंदीपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय (35) की मौत का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। डीडीयू नगर निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने और मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार के इंसाफ के लिए गुहार लगाई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने खालिद वकार आबिद की शिकायत को संज्ञान में ले लिया है। सिविल बार एसोसिएशन जनपद चंदौली के पूर्व उपाध्यक्ष और कसाब महाल निवासी खालिद वकार आबिद (अधिवक्ता) ने मानवाधिकार आयोग को लिखे पत्र में कहा कि गाजीपुर के नौनहरा थाना परिसर में मंगलवार की रात धरने पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज में घायल स्कंदीपुर गांव निवासी सियाराम उपाध्याय (35) की बुधवार की रात करीब तीन बजे मौत हो गई थी। उक्त घटना सीधे सीधे मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है। इस मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने वृहस्पतिवार की शाम को नोनहरा थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित और पांच को लाइन हाजिर कर दिया था। एडिशनल एसपी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को जांच सौंपी गई है। यह घटना अत्यन्त गंभीर प्रकृति की है। इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस लीपापोती कर रही है। ऐसे में इस घटना की निष्पक्षता के लिए तत्काल इसकी सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए।

MADE IN USA की पांच पिस्टल व पांच मैगजीन के साथ पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा,भदोही ज़िले से जुड़े हैं तार


चंदौली। बलुआ पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बलुआ पल से पांच विदेशी पिस्टल व पांच मैगजीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी बलुआ राजेश सिंह के नेतृत्व में चेंकिग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। कि एक तस्कर सैदुपुर पुल पर कोले रंग के बैग के साथ खड़ा है। जिसका एक हिस्सा हल्का आसमानी रंग है। उसके एक बैग में अवैध पिस्टल व मैग्जीन भरा हुआ जो लेकर कही जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल सैदपुर पुल पर पहुंच कर देखा तो एक तस्कर बैग लिए हुए पुल पर खड़ा था। और पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से पांच मुंगेर विदेशी पिस्टल व पांच मैगजीन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो0 गुड्डु पुत्र सोहराब निवासी फलमण्डी,मुंगेर मिलेट्री बाजार,कोतवाली मुंगेर,बिहार के रुप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि सभी पिस्टल मुंगेर बिहार से लाकर विनय शर्मा निवासी वियगिरी पोखरा जनपद भदोही को 25000 रूपये प्रति पिस्टल सप्लाई करता हूँ। वह आगे लोगों को ऊँचे दामों पर पर बेच देता है। जिसमें मुझे भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। उक्त तस्कर को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा हैं।

Chandauli:जीवित्पुत्रिका पर्व पर नहाने के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबे दो मासूम,दर्दनाक हादसे से गांव में पसरा मातम


चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के चारी में रविवार को ज्योतिया पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद नदी में स्नान कर रहे दो मासूम बच्चों की कर्मनाशा नदी में डूब गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। मौके पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल गोताखोरों की मदद से तलाश जुट गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बच्चे स्नान के दौरान तैराकी कर रहे थे। और खेल-खेल में नदी के गहरे पानी की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए। डूबने वाले बच्चों की पहचान पियूष यादव 12 वर्ष पुत्र सियाराम यादव और हिमांशु यादव 9 वर्ष पुत्र कलिका यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कंदवा थाना प्रभारी प्रियंका सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराया। देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका। दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं। इस बाबत सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मनाशा नदी में डूबे बच्चों की तलाश की तलाश जारी है। बच्चों की खोज के लिए गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम लगा दी गई हैं।

जीवित्पुत्रिकाःव्रती महिलाओं ने मंदिरों पर पूजा-अर्चना कर संतान के सुख-समृद्धि की कि कामना


चंदौली। जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण करने के लिए रविवार को व्रती महिलाओं ने नगर के कालीमाता मंदिर पोखरे व साव के पोखरे पर स्नान कर पूजा-अर्चना किया। और पारंपरिक विधि-विधान के अन्न-जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया। इस व्रत का उद्देश्य संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रती माताओं द्वारा किया जाता हैं।


जीवित्पुत्रिका व्रत एक आस्था त्याग व संकल्प का संगम माना जाता है। जिसे महिलाएं अपने बच्चों के दीर्घायु और मंगल कामना के लिए करती हैं। यह व्रत मां की ममता का संकल्प के साथ संतान की लंबी सांसों की कामना है। जीवित्पुत्रिका व्रत में मां का उपवास पुत्र के जीवन का विश्वास और निर्जला तपस्या संतान की सुख-समृद्धि की अभिलाषा है। ममता की माला में पिरोया यह व्रत संतान के मंगल का संदेश देता है। पुत्रवती महिलाएं निर्जला रहकर जीवित्पुत्रिका व्रत करती हैं। और अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करते हुए चौबीस घंटे निर्जला उपवास कर व्रत रहती हैं।
इनसेट—-
गुलज़ार रहे बाजार—
चंदौली। जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर पूरे दिन बाज़ार गुलज़ार रहे। लोगों ने फलों व गन्ने की दुकानों पर जमकर खरीदारी की साथी ही पूजा सामग्री दुकानों पर व्रती महिलाओं का भीड़ देखने को मिला। परिजनों के साथ बच्चे भी जीवित्पुत्रिका पर्व त्योहार को लेकर काफी उत्साहित दिखे।

Chandauli:भीषण सड़क हादसा बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम


नौगढ़। पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के सामने नौगढ़ मद्धुपुर मार्ग पर स्थित बटौवा गांव के समीप रविवार को शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण हादसे में नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघीं गांव निवासी प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जनपद सोनभद्र के सिकरवार गांव निवासी मुंशी 24 वर्ष को ईलाज के लिए टा्मा सेंटर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो जाने पर एंबुलेंस चालक ने शव को मर्चरी हाउस चकिया में जमा कराए जाने की सूचना मिल रही है। साथ ही गंभीर रूप से घायल बाघी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव का दवा उपचार के लिए टा्मा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्यारे लाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुंशी व प्रदीप कुमार का प्राथमिक उपचार कर के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में मुंशी की भी मौत हो जाने की सूचना मिल रही है। मृतक प्यारेलाल (30 वर्ष) के पिता लालबरत वर्तमान में जनपद सोनभद्र  के लोहरा मद्धुपुर गांव में रहते हैं। जिनके हार्ट का ऑपरेशन ज्युत्पुत्रिका पर्व के बाद कराने की तैयारी चल रही थी। प्यारेलाल ऑपरेशन के लिए रुपया पहुंचाने के लिए अपने साथी बाघी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव के साथ बाइक नंबर यूपी 67 जेड 0381 से लोहरा सोनभद्र गया था। जहां से रविवार को सायं काल अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में नौगढ मधुपुर मार्ग पर बटौवां गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक नंबर यूपी 64 ए यू 6957 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक प्यारेलाल की मां पुन्नी देवी और पत्नी सुषमा देवी का रो-रोकर काफी बुरा हाल है। सुषमा देवी दहाड़े मारकर रोते बिलखते हुए बस यही कह रही थी। कि मेरी दुनिया उजड़ गयी। गर्भ में पल रहा बच्चा भी अपने बाप को नहीं देख पाएगा। दूसरे बाइक से मद्धुपुर की ओर जा रहे युवक की पहचान मुंशी पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम शिकरवार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के रूप में किया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए टा्मा सेंटर लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो जाने पर एंबुलेंस चालक ने मोर्चरी हाउस चकिया को सुपुर्द कर दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्र देव का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बाघी गांव निवासी मृतक प्यारेलाल का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जूट गई है।

Chandauli:1 करोंड़ 40 लाख के अवैध शराब संग पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार


ट्रक में बुरादे की नीचे रख कर हो रही थी शराब की तस्करी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा
चंदौली। अलीनगर पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिन्घीताली पुल के समीप एक ट्रक से 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोंड़ 40 लाख बताई जा रही हैं उक्त मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे में नवीन पुलिस लाइन सभागार में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अलीनगर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाराणसी की तरफ से एक ट्रक बिहार जाने वाली हैं। जिसमें नीली व पीली तिरपाल से ढक कर बोरियों की आड़ में भारी संख्या में अंग्रेजी शराब मौजूद हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने सिन्घीताली पुल पर पहुचकर वाराणसी से बिहार जाने वाले सड़क वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ट्रक वाराणसी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो नीले व पीले तिरपाल से ढकी हुई थी।जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ट्रक की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा ट्रेलर व डन्फर की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। और ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें कुल 107 बोरी बुरादे के नीचे 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को छिपा रखा गया था। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 432/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 109 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेजा गया। इस दौरान अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक, अनन्त कुमार भार्गव, अनिल यादव, आशीष मिश्रा मौजूद रहे।

धानापुर में दौड़: हर चक्र में एक्सीलेंट दौड़ लगाने वाले को साइकिल देकर पुरस्कृत करेंगे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू

मनोज सिंह डबलू

सपा के पूर्व विधायक बोले‚ सरकार बदलते ही फिर से होगी सेना भर्ती की रैलियां

Young Writer, चंदौली। शहीदी धरती धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कालेज के मैदान पर 15 सितंबर को बालक-बालिका दौड़ का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की ओर से की गई। उन्होंने प्रतिभोगिता में प्रतिभागी युवक-युवतियों को पुरस्कृत करने की भी योजना बनाई है, ताकि सेना में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के गिरते मनोबल को सशक्त बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार बदली तो फिर सेना भर्ती की रैलियां आयोजित होंगी।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया है। अग्निवीर योजना से युवाओं का मनोबल टूटा है। यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में दौड़ लगाने वाले युवाओं की संख्या में बेतहाशा कमी देखने को मिली रही है। सरकार के षड्यंत्र से युवा हताश और निराश हैं। ऐसे में युवाओं को मनोबल को मजबूत बनाने की मंशा के साथ 15 सितंबर को अमरवीर इंटर कालेज में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की है। बताया कि बेटा हो या बेटी हर चक्र में एक्सीलेंट दौड़ लगाने वाले युवा को एक साइकिल पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा सबसे अच्छा दौड़ लगाने वाली एक बेटी को स्कूटी देने का काम होगा। यह पुरस्कार व सम्मान उन युवाओं के हौसले को मजबूती देगा, जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना अपने अंदर पाले हुए हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि हताश और निराश होकर दौड़ना बिल्कुल ना छोड़े। अपनी तैयारी मुकम्मल रखें। सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना को रद्द करके सेना भर्ती की रैलियां आयोजित की जाएगी, ताकि युवाओं के सपनों को साकार करने का काम हो सके।

SBI के ग्राहक सेवा केंद्र ने किया गबन‚ नाराज महिला ग्राहकों ने बैंक शाखा पर जड़ दिया ताला

शहाबगंज में एसबीआई बैंक शाखा के बाहर बैठी महिलाएं।
शहाबगंज में एसबीआई बैंक शाखा के बाहर बैठी महिलाएं।

Young Writer, Chandauli: शहाबगंजकस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) में भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद शुक्रवार को महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा।आरोप है कि दर्जनों लोगों के खाते से लाखों रुपये की हेराफेरी कर ली गई है।इस गबन के मामले को लेकर महिलाएं शुक्रवार करीब सुबह नौ बजे बैंक शाखा पहुंचीं और विरोध स्वरूप बैंक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बैंक कर्मियों ने जब ताला खोलने की कोशिश की तो महिलाएं और उग्र हो गईं। आरोपित सीएससी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए महिलाओं  ने बैंक प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई।

जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित एसबीआई सीएससी में कई महिलाओं ने अपने खातों में पैसा जमा की थी।लेकिन जब उन्होंने अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला कि उनकी जमा राशि में भारी कटौती हो चुकी है या पैसा गायब है। कई महिलाओं को तो अपने पूरे पैसे ही खाते से निकलने की जानकारी मिली, जबकि उन्होंने कोई निकासी नहीं की थी।महिलाओं ने आरोप लगाया कि सीएससी संचालक ने फर्जी तरीके से उनके अंगूठे का इस्तेमाल कर खाते से लाखों रुपया की निकासी की है। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि दो-तीन महीना बीत जाने के बाद भी बैंक प्रशासन ने इस पूरे मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। बैंक की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया गया,जिससे महिलाओं का धैर्य टूट गया और उन्होंने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया।

घटना की जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक संगम दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि आरोपित सीएससी संचालक के खिलाफ जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद महिलाओं ने विरोध खत्म किया और ताला खोला।इस संबंध में शाखा प्रबंधक जय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है सोमवार को सीएससी के डायरेक्टर शाखा पर आयेंगे और जल्द ही मामले का निस्तारण कर लिया जाएगा।वहीं महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो बैंक पर फिर ताला लगाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से फेंकना देवी, निरा,सावित्री,माधुरी, जैरुन, दुर्गा, मुन्नी,उषा देवी, राधिका, झरिया,आशा कुमारी,कुसुम आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

Chandauli
clear sky
26.4 ° C
26.4 °
26.4 °
36 %
3.3kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights