18.2 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

Home Blog Page 27

Teacher’s Day: जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी पर धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, बस्ती में हुआ कार्यक्रम

Young Writer, चंदौली। शिक्षक दिवस पर जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी चंदौली में बच्चों द्वारा भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी द्वारा सहयोग कर रहे अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कु शैली, प्रशंसा सिंह, फिरोजा बानो थी।

इस दौरान समाजसेवी प्रियंका गुप्ता व लाइब्रेरी में पढ़ रहे सारे अभ्यर्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किए। दूसरी तरफ संस्था द्वारा चंदौली डाक बंगला रोड किनारे रहने वाले टोकरी बुनकर परिवार के बच्चों के बीच चल रहे जन सहयोग की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य जरूरतमंद बच्चों में प्रीति ड्रेसेज चंदौली के प्रबंधक संजय जायसवाल के सहयोग से आज नए कपड़ों का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चें तथा उनके परिवार वालों में खुशी देखने केा मिली। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से बस्ती के बच्चों व उनके परिजनों को अवगत कराया। साथ ही मानव जीवन में गुरु की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। कहा कि गुरु इंसान को सही राह चुनने व उस पर चलने की दिशा दिखाता है। इस दौरान समाजसेवी रवि शर्मा, दीपक मौर्य, प्रियंका गुप्ता, नंदिनी जायसवाल उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाई।

DDU Nagar News : क्षेत्र पंचायत का टेंडर निरस्त होने पर ठेकेदारों ने किया हंगामा

Young Writer, डीडीयू नगर। विकास खंड सभागार में बृहस्पतिवार की देर शाम उस समय हंगामा हो गया। जब क्षेत्र पंचायत की ओर से विकास कार्यों के लिए निकाले गए टेंडर को लेकर ठेकेदारों ने विरोध कर दिया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष से जुड़े एक जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवा दिया गया।गत दिनों विकासखंड क्षेत्र के गांवों में प्रस्तावित 117 विकास कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिनके लिए 115 अलग-अलग फर्मों ने आवेदन जमा किया था।

ठेकेदारों ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहा।वावजुद राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इसे रद्द कर दिया गया। ठेकेदारों ने बताया कि 3 सितंबर को निविदा जमा करने की अंतिम तिथि थी। उसी दिन देर शाम तक टेंडर निकाले जाने थे। आरोप लगाया कि जब टेंडर फॉर्म जमा किया गया था। तब उस समय सभी कागजात की कॉफी फॉर्म के साथ लगाई गई थी। अचानक 4 सितंबर की शाम बगैर उन्हें सूचना दिए ब्लॉक की ओर से सभी फार्माे की जांच पड़ताल की जाने लगी। जिसमें कागजों की कमी बता कर उसे निरस्त किया गया। इसे लेकर मौके पर पहुंचे कुछ ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के कारण कागजों में कमी दिखाकर टेंडर निरस्त किए गए हैं। जांच के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई की मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सका।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने कहा कि ठेकेदारों का कहना है कि जब वे टेंडर फॉर्म जमा किए तब एफडीआर की फोटो कॉपी लगाई गई थी। बावजूद जांच में किसी फॉर्म में एफडीआर की कॉपी नहीं पाई गई। इसमें सत्तापक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में अधिकारियों ने काम किया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर टेंडर निरस्त न करने की मांग की है। इस संध में बीडीओ रूबेन शर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में समय पर ठेकेदार उपस्थित नहीं हुए थे। इसलिए समय बढाकर शाम 7 बजे किया गया। फॉर्म जांच में तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

शिक्षक दिवस: शिक्षामित्रों ने ज्ञापन देकर मानदेय वृद्धि व सामाजिक सुरक्षा का उठाया मुद्दा

डीएम आवास पर पत्रक सौंपते शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य।
डीएम आवास पर पत्रक सौंपते शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष व अन्य।

कंपोजिट विद्यालय चंदौली पर बैठक कर समस्याओं को लेकर की चर्चा

Young Writer, चंदौली। शिक्षक दिवस पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने कंपोजिट विद्यालय चंदौली पर बैठक की। इस दौरान शिक्षामित्रों ने खराब होती आर्थिक स्थिति, मानदेय में वृद्धि व सामाजिक सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आवास पहुंचकर सात सूत्रीय ज्ञापन देकर समायोजन, सम्मानजनक मानदेय समेत अन्य महत्वपूर्ण मांगों को मजबूती के साथ उठाया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव अजीत ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस कारण शिक्षामित्र अवसाद ग्रसित हैं। 10 हजार के अल्प मानदेय में बच्चों की पढ़ाई, वृद्ध माता-पिता की दवाई आदि का खर्च वहन न कर पाना अब संभव नहीं रहा। यही वजह है कि धनाभाव के कारण गम्भीर बीमारियों में इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। जिससे आए दिन हार्टहटैक, ब्रेन हैमरेज आदि शिक्षामित्र साथियों के निधन की सूचनाएं मिल रही है। कहा कि समायोजन रद्द होने के 08 वर्ष के बाद भी मानदेय में एक रूपये की वृद्धि नहीं हो पाई है। जबकि साथ काम करने वाले कार्मिकों को सम्मानजनक वेतन मिल रहा है। 08 वर्ष में लगभग 24000 रूपये मंहगाई वृद्धि का लाभ अन्य सहकर्मियों को दिया जा चुका है।

कहा कि महंगाई के दृष्टिगत यूपी के शिक्षामित्रों को राजस्थान, उत्तराखण्ड, हरियाणा व बिहार की भांति शिक्षामित्रों को वेतन/मानदेय दिया जाए। मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय/उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित किये जाने का अनुपालन कराया जाए। महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरान्त उनके ससुराल के विद्यालय में समायोजित किये जाने के आदेश का अनुपालन कराया जाये। शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल करते हुए लाभान्वित किया जाये। शिक्षामित्रों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान किया जाए। मृत शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को उसी पद पर नियुक्त किया जाए। सेवामुक्त को रहे शिक्षामित्रों को जीवाकोपार्जन हेतु सरकारी सहायता प्रदान किया जाये। इस अवसर पर अजीत तिवारी, प्रकाश भारती, नरसिंह राम, संजय, कुंवर बासुदेव, राधे प्रसाद, यशवंत, दयाराम भारती, पूजा सिंह, लालमणि सिंह, मिंता राय, श्याम नारायन बिंद, अविनाश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज तिवारी ने किया।

Chandauli:पुलिस ने अवैध असलहे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,भेजा सलाखों के पिछे


चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान फेसुड़ा गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा एक पिस्टल के साथ 32 जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
दसरल प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि फेसुड़ा गांव के समीप एक व्यक्ति अवैध असलहा और कारतूस के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौक़े पर पहुचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर व एक पिस्टल 0.32 बोर व 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 06 जिंदा कारतूस 0.32 बोर बरामद किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी, शिवशंकर बिन्द, विष्णुदत्त प्रजापति, अनन्त राय, शंकर राम मौजूद रहे।

Chandauli:नशे की हालत में युवक ने हेरीटेज मातृशिशु अस्पताल की छत से लगाई छलांग,टूटी पैर की दोनों हड्डी,चिकित्सकों में मचा हड़कंप


चंदौली। मुख्यालय स्थित हेरीटेज मातृशिशु अस्पताल में बृहस्पतिवार की देर रात एक युवक नशे की हालत में छत से कूद गया। जहा चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। घटना में युवक की दोनों पैर की हड्डी टूट गई। मौक़े पर जुटे लोगों घटना की जानकारी पुलिस की दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा हैं। वही घटना को लेकर अस्पताल में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं।
बताते हैं कि नगर के वार्ड नंबर 11 संजय नगर बबुरी रोड निवासी शौकत अली का पुत्र फत्तेबहादुर उर्फ (गोलू) 25 वर्ष हेरीटेज मातृशिशु अस्पताल में किसी को देखने गया था। तभी नशे की हालत में छत पर पहुच गया। और वहा से छलांग लगा दी। जिसको देखते ही चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। वही फत्तेबहादुर के दोनों पैर की हड्डी टूट गई। वहा मौजूद लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज़ चल रहा हैं। इस बाबत सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवक नशे की हालत में किसी मरीज को देखने गया था। जहा उसने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहा उसका इलाज़ चल रहा हैं।

Chandauli:यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित


चंदौली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजीव मिश्रा मौजूद रहे।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 8,507 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान कीं जिनमें 6,150 महिलाएँ शामिल रही। साथ ही 60 महिलाओं को रजत पदक प्रदान किया। वही यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चंदौली के पोस्ट बेसिक बीएस नर्सिंग 2021 बैच की काजल मौर्य अनुराधा प्रजापति, रेणु, अजय को उपाधि प्रदान किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार सदैव साथ है। साथ ही नर्सिंग शिक्षा की शुरुआत जल्द ही आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी परिसर में ही शुरू की जाएगी। इस मौक़े पर कुलपति डॉ संजीव मिश्रा, पूर्व कुलपति डॉ ए के सिंह, डीन मेडिकल डॉ अशोक विस्नोई, डीन मेडिकल डॉ लोकेश अग्रवाल,यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह मौजूद रहे।

Chandauli:समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने पर 112 बीएलओ का रूका वेतन,स्पष्टीकरण जारी कर मांगा गया जवाब

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षक का कार्य में लगे 112 बीएलओ का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया। साथ ही स्पष्टीकरण जारी कर छह सितंबर तक जवाब तलब किया गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनको संस्पेंड भी किया जा सकता है। इससे बीएलओ में हड़कम्प की स्थित बन गई है। यह कार्रवाई बीते दिनों समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर की गई है।
अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षक का कार्य किया जाना है। इसके लिए जिले के सभी विकास खंडों में कुल 949 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ की ओर से डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों की बकाएदे इसकी समीक्षा भी की जा रही है। इस संबंध में बीते तीन सितंबर को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान 827 बीएलओ उपस्थित रहे। वहीं 122 बीएलओ अनुपस्थित मिले। इसमें सदर विकास खंड में 37, बरहनी में 27, चहिनयां में 21, चकिया में 8, धानापुर में 6, नियामताबाद में 12, शहाबगंज में एक और नौगढ़ ब्लाक में 10 बीएलओ गायब रहे। इन सभी बीएलओ का अनुपस्थित तिथि का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। वहीं अनुपस्थित बीएलओ को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। साथ ही छह सितंबर तक जवाब मांगा गया है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने में सख्त दंडात्मक कार्रवाई और संस्पेड भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाह बीएलओ को के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli:जनपदवासियों के लिए राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल लाई रंग,चंदौली-मझवार स्टेशन पर जल्द होंगी नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव


चंदौली। जनपदवासियों के लिए राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल रंग ले आया हैं। जिनके प्रयास से जल्द ही जनपदवासियों को एक बार फिर नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाला हैं। जिससे लोगों को गया से नई दिल्ली सफर करने में काफी सहूलियत होगा।
दरसअल राज्यसभा सांसद ने चंदौली वासियों को ट्रेन से आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्रक के माध्यम से नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को चंदौली-मझवार स्टेशन पर ठहराव के लिए आग्रह किया था। जहा जनपदवासियों के परेशानी को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है। अब जल्द ही चंदौली मझवार पर नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव होने वाला हैं। जिससे चंदौली वासियो में हर्ष व्याप हैं।

Chandauli:जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के नेतृत्व में डीएम से मिला अंबेडकर सुरक्षा समिति का प्रतिनिधिमंडल,जमीन आवंटन की उठाई मांग


चंदौली। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के नेतृत्व में अंबेडकर सुरक्षा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मिला। साथ ही धरौली ग्राम सभा की सरकारी जमीन को डॉ० भीम राव अम्बेडकर व संत रविदास के नाम आवंटन करने व मूर्ति स्थापित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि डॉ० भीम राव अम्बेडकर सुरक्षा समिति विगत कई वर्षों से ग्राम सभा में सखाज की गददा पोबारी पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन करते चले आ रहे है। लेकिन वर्तमान में जमीन समतल हो गया है। जिसके कारण वहा कार्यक्रम करने के लिए मना कर दिया जाता हैं। कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा एवं संत रविदास प्रतिमा स्थापित तथा समारोह करने के लिए गाँव सभा में जमीन दिया जाए। सकुशल कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाए। इस दौरान उमेश चंद्र, मगरुराम,गोकुल प्रसाद,अनिल कुमार, बासुदेव, संतोष कुमार,सदानंद यादव आदि मौजूद रहें।

Chandauli:बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चंदौली। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देश पर बुधवार को अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार व उपखंड अधिकारी विवेक मोहन के नेतृत्व में बिजली विभाग व बिजलेंस की संयुक्त टीम ने चकिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने चार कटियामारो पर एफआईआर दर्ज कर 42 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही बकायदारों से 1.45 लाख राजस्व वसूल किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली विभाग व बिजलेंस की सात टीमें गठित कर क्षेत्र में अवैध कनेक्शनधारियों व बड़े बकायदारों के खिलाफ मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। जिसमें चार उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गए। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके साथ ही 42 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया। साथ ही बड़े बकायदारों से 1.45 लाख राजस्व वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी एवं बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग व बिजलेंस टीम द्वारा निरंतर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, संतोष कुमार, मिथिलेश बिंद, अवर अभियंता सुनिल कुमार, राजकुमार, प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Chandauli
clear sky
18.2 ° C
18.2 °
18.2 °
65 %
2.5kmh
2 %
Sun
18 °
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
26 °

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights