चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बन रहे भारतमाला रोड पर मंगलवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि बरहुली गांव निवासी रामचरण 35 वर्ष भारत माला सड़क से होकर कही जा रहा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से उसको टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना में रामचरण की मौके पर ही मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काक घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने रामचरण के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौक़े पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात वाहन के चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग के साथ परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई। इस बाबत चौकी प्रभारी आनंद भार्गव ने बताया कि सीसी फुटेज के माध्यम से वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
Chandauli:तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने की मुवावजे की मांग
Chandauli:नेशनल हाईवे से ट्रक में नारियल के नीचे रखकर तस्करी के लिए जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने दबोचा,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कटसिला नेशनल हाईवे के समीप एक डीसीएम ट्रक में नारियल के नीचे रखकर तस्करी के लिए जा रहे।तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 149 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 29,80,000 बताई जा रही हैं। उक्त मामले का खुलासा कोतवाली में किया गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम वाराणसी की तरफ से आ रही है। और बिहार की तरफ जाने वाली हैं। जिसमे भारी मात्रा में गांजा होने की सम्भावना है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मझवार स्टेशन के पास ट्रकों की चेकिंग की जाने लगी। कि डीसीएम चालक द्वारा चेकिंग होता देख चेकिंग स्थान से कुछ दूर पहले ही डीसीएम रोककर डीसीएम में सवार चालक समेत तीन तस्करों ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने घेरे बंदी कर धर दबोचा डीसीएम वाहन को चेक किया गया। उसमें कुल सात बोरी व भूरे कलर पालिथीन से बन्द पैकेटों में कुल 149 किग्रा अवैध गांजा नारियल पानी के नीचे बरामद किया गया।
इनसेट—-
पुलिस ने तीनों तस्करों को भेजा जेल
चंदौली। वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी गांजा तस्कर राजीव विश्वकर्मा आशीष कुमार मिश्रा व चोलापुर निवासी बसन्त विश्वकर्मा को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत न्ययालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
Chandauli:ब्लाक प्रमुख ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,ग्रामीणों को पानी से दूर रहने की कि अपील
चंदौली। सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने सोमवार को पड़ेया जलखोर जगदीशपुर भटपुरवा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान सामग्री वितरण किया। कहा कि बाढ़ के पानी से सभी ग्रामीण सतर्क रहें और बेवज पानी में न जाएं जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़े
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहें हैं। और ग्रामीणों को सतर्क कर रहे है। कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें। बेवजह नदियों व गहरे पानी की जगह न जाएं। साथ ही बच्चों पर विशेष ध्यान दे। जिससे कोई अनहोनी न होने पाएं। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही उनको पानी से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। कहा कि भजपा सरकार बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए हमेशा कार्य कर रही हैं। इस दौरान अजय सिंह, रामदयाल सिंह, मारुति नंदन, पिंटू,लल्लन, सिंह मौजूद रहे।
Chandauli:इफको की तरफ से ड्रोन द्वारा किसानों के खेतों में नैनो यूरिया व डीएपी का कराया गया छिड़काव,वैज्ञानिकों ने किसानों को अच्छी पैदावार के लिए दी जानकारी
चंदौली। सदर ब्लाक के विसुंधरी गांव में सोमवार को इफको की तरह से कर्मचारियों द्वारा किसानों के खेतों में ड्रोन की सहायता से नैनो यूरिया व डीएपी खाद का छिड़काव कराया गया। साथ ही कॄषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेतों में अच्छी पैदावार के लिए जागरूक किया गया।
एसएफए मयंक सिंह बताया कि खेतों में अच्छी पैदावार के लिए नैनो व दानेदार यूरिया छिड़काव जरूरी हैं। किसान पौधे पर छिड़काव के रूप में नाइट्रोजन की आवश्यकता पुरी की कर सकते है।वही खेतों में फसलों के लिए नैनो यूरिया से आसानी के साथ छिड़काव किया जा सकता है। जिससे खेतों में अच्छी पैदावार के साथ कृषि लागत में काफी कमी आएगी। नैनो व यूरिया के छिड़काव से पौधों का जल्द विकास होता है। साथ ही खेतो की मिट्टी भी स्वस्थ रहती है। जब तक खेतों में मिट्टी स्वस्थ रहेगी। फसलों की पैदावार अच्छी तरीके से होती रहेगी। नैनो यूरिया पर्यावरण के अनुकूल है। साथ ही फसल के उत्पादन में वृद्धि लाता है। यह खेतो में फसलों को कीट रोग प्रकोप भी बचता हैं। कहा कि नैनो यूरिया प्लस तरल में 20% नाइट्रोजन की मात्रा होती है। जो बाजार में 225 रुपए / 500 एमएल एक एकड़ के लिए होता हैं। साथ ही नैनो डीपीपी में 8% नाइट्रोजन और 16% फास्फोरस होता हैम जो बाजार में 600 रुपए में 500 एमएल प्रति एकड़ के लिए उपलब्ध है। और बेहतर उपयोग के लिए इसमें 150 रुपये 250 एमएल प्रति एकड़ सागरीका तरल का प्रयोग किया जा सकता है। जिससे पौधों का विकास तेजी से होता है। इस मौके पर विजय सिंह, महेश कुमार, रविकांत सिंह मौजूद रहे।
Chandauli:चलती ऑटो पर गिरा पीपल के पेड़ का टहनी पांच घायल,एक गंभीर
दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त एम्बुलेंस की सहायता से लोगों ने घायलों को पहुचा अस्पताल
सैयदराजा। नगर के जेठमलपुर के समीप रविवार को सवारियों से भरी ऑटो पर पीपल के पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर चीखपुकार मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काक सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक कि हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बाबते हैं कि ऑटो चालक चंदौली से सवारी भरकर सैयदराजा सैयदराजा जा रहा था। इस दौरान जैसे ही ऑटो जेठमलपुर के समीप पहुचा की चलती आटो पर पीपल के पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर गिर गया। घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में बैठे सदर थाना क्षेत्र के झांसी गांव निवासी सुभम प्रजापति 14 वर्ष चालक ओमप्रकाश मौर्य 35 वर्ष चकिया निवासी सुनैना देवी 48 वर्ष सारनाथ पहाड़िया निवासी सीता तिवारी 40 वर्ष के साथ एक 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा मौक़े पर चीखपुकार मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने ओमप्रकाश की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष विन्देश्वरी पांडेय ने बताया कि ऑटो पर पेड़ की टहनी गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे सभी को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
इनसेट——
वन विभाग को कोशते रहे लोग
सैयदराजा। जेठलमपुर के समीप सड़क किनारे खड़े पीपल के जर्जर पेड़ को हटाने के लिए लोगों ने प्रर्थना पत्र के माध्यम से वन विभाग को कई बार अवगत कराया। लेकिन वन विभाग ने जर्जर पेड़ को हटाने की जहमत नही समझी किसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। घायलों के बचाव में जुटे आस पास के लोग व राहगीर वन विभाग को कोसते नजर आए।
Chandauli:बैरगाढ़ में उपली निकालते समय सर्पदंश से मजदूर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरगाढ़ गांव निवासी 42 वर्षीय संतलाल यादव की शनिवार की सुबह सर्पदंश से मौत हो गई। मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करने वाले संतलाल की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने-बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते रहे।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह संतलाल यादव अपने घर में रखी हुई उपलियां (गोबर से बनी लकड़ी जैसी ईंधन सामग्री) निकाल रहे थे। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। अचानक हुए इस हादसे से वह तड़पने लगे। परिवार के लोगों ने तत्काल स्थानीय झाड़-फूंक करने वालों के पास ले गए। काफी देर तक झाड़-फूंक कराने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने आनन-फानन में संतलाल को जनपद सोनभद्र के वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी हालत बिगड़ती देख तुरंत रेफर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अगर समय रहते उचित उपचार मिलता तो उनकी जान बच सकती थी। मृतक संतलाल यादव का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। वह मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करता था। जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी कौशिल्या व बच्चों अंजली अंजू नित्यम व शिवगंगे का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आज भी सर्पदंश जैसी घटनाओं के बाद लोग सबसे पहले झाड़-फूंक कराने की ओर भागते हैं। यही वजह है कि कई बार समय पर उचित इलाज न मिलने से पीड़ित की जान चली जाती है। संतलाल के मामले में भी ऐसा ही हुआ। अगर सीधे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया होता तो उनकी जान बच सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे बैरगाढ़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोग विलाप कर रहे हैं। संतलाल की पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों की हालत देख लोगों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से परिवार को तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग किया है। प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Chandauli:घर मे घुसे नकाबपोश चोरों ने महिला को मारी गोली,लोगों में दहशत
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के क़स्बा में शुक्रवार की देर रात एक घर में चोरी की नियत से घुसे नकाबपोश चोरों ने महिला को गोली मार दी। और मौक़े से फरार हो गए। सोर गुल सुनकर मौक़े पर जुटे आस पास लोगों ने तत्काक घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहा उसकी स्थित चिंताजनक बनी हूई हैं। वही घटना को लेकर लोगों दहशत का माहौल कायम हैं।
बताते हैं कि बिहार भभुआ जिले के पतेरी गांव निवासी सफीउल्लाह अंसारी सैयदराजा थाना क्षेत्र के किदवई नगर सुंदरबन में अपना मकान बना कर अपने बीबी बिलकिस बानो व बच्चों के साथ रहते हैं। साथ ही बाहर किसी निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं। शुक्रवार की देर रात कुछ नकाबपोश चोर उनके घर का दीवाल फांदकर अंदर घुस गए। और कमरे का ताला तोड़ने लगे इतने ने बिलकिस बनो की आँख खुल गई। और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। और एक चोर को मौक़े पर जाकर पकड़ लिया। इतने में चोर ने बंदूक निकालकर बिलकिस के कंधे पर गोली मार दी। जिससे बिलकिस खून से लतपथ जमीन पर गिर गई। जिसको देख नकाबपोश बदमाश मौक़े से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौक़े पर पहुचे आस पास के लोगों ने तत्काक घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काक बिलकिस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि महिला के परिवार वालो की तरफ से तहरीर मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लालचंद व भोला पासवान को सम्मान की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है समाजवादी नेता दिलीप पासवान
आपातकाल के दौरान दोनों सगे भाइयों लालचंद व भोला पासवान ने लाल चौक पर दिया था सर्वोच्च बलिदान
Young Writer, Chandauli: अतीत की यादों में खो चुके आपातकाल के दौरान आंदोलन के नायक रहे भोला पासवान व लालचन्द पासवान के सम्मान की लड़ाई समाजवादी नेता दिलीप पासवान लड़ने की तैयारी में है। वे जब भी बबुरी कस्बा जाते हैं लाल चौक की मिट्टी को स्पर्श कर इतिहास के पन्नों में दबकर गुमनाम हो चुके दोनों सगे भाई लालचन्द पासवान व भोला पासवान की शहादत को याद करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश के पहले आंदोलन में महंगाई, मजदूर व बेरोजगारी के खिलाफ मुखर हुए और सर्वोच्च बलिदान देने का काम किया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि उनके योगदान को आगे आने वाली सरकारों ने भुला दिया और उसे मिटाने का काम किया।

लेकिन सरकारों को यह पता नहीं कि आज भी दोनों संगे क्रांतिकारी भाई अपने समाज और क्षेत्र व जनपद के लोगों के दिलों में आज भी शोला बनकर धधक रहे हैं। शायद यही वजह है कि इन क्रांतिकारियों का ना तो कभी जिक्र किया गया और ना ही उन्हें सम्मान देने की ही कभी पहल की गई। दिलीप पासवान कहते हैं कि सरकारें आज भी जाति-पाति देख रही हैं। दलित व अतिपिछड़े समाज के लोगों को इतिहास के पन्नों को उचित स्थान व उन्हें सम्मान देने में भेदभाव किया गया है, लेकिन अब पासवान समाज लालचन्द व भोला पासवान के सम्मान की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए जल्द ही मुहिम चलाई जाएगी। बताया कि 19 जनवरी 1982 को मजदूर विरोधी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ट्रेड यूनियन ने हड़ताल का नारा दिया था। उक्त आंदोलन आजाद भारत का पहला आंदोलन था जो पूरे देश में प्रभावी था।
उस दरम्यान भोला पासवान व लालचंद पासवान ने सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया। ऐसे में महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाने पर आखिरकार पुलिस ने लाल चौक पर दोनों क्रांतिकारी भाइयों को गोली मार दिया और दोनों वहीं शहीद हो गए। इसके बाद कई सरकारें बनी और बदली। लेकिन दलित होने के कारण आज तक जो सम्मान लालचंद पासवान व भोला पासवान को मिलना चाहिए वह नहीं मिला। बताया कि दोनों क्रांतिकारी भाइयों की शहादत को 43 वर्ष हो गए, लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने उन्हें सम्मान देने की पहल नहीं की। कहा कि पासवान समाज आज भी बहुत ही पिछड़ा समाज है, लेकिन हमें अपने पूर्वजों का इतिहास जानना होगा और सभी को बताना होगा, अन्यथा हमारा इतिहास दबा दिया जाएगा क्योंकि पासवान समाज का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण रहा है।
उन्होंने पासवान समाज का आह्वान किया कि दोनों भाइयों को सम्मान दिलाने की इस लड़ाई में आगे आएं और आंदोलन में अपनी सहभागिता व भागीदारी सुनिश्चित करें। आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दल पासवान समाज का वोट लेना चाहती है, लेकिन जब समाज के क्रांतिकारी व वीर पुरुषों को सम्मान देने की बात आती है तो अपने कदम पीछे खींच लेती है। लेकिन अब ऐसा दोहरा आचरण पासवान समाज के लिए नहीं चलेगा। मांग किया कि शहीद लालचंद पासवान और भोला पासवान के नाम पर शहीद स्मारक स्थल व पार्क का निर्माण कराया जाए, जहां भोला पासवान व लाल चन्द्र पासवान की प्रतिमा को स्थापित हो सके। यह उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि होगी।
Chandauli:बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान में 25 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन,तीन पर एफआईआर दर्ज
चंदौली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के निर्देश पर बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार के नेतृत्व में सैयदराजा फीडर के सैयदराजा समेत दर्जनों मुहल्लों में 14 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। सैयदराजा की बिजली चेकिंग में करीब 03 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 25 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 8.25 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 1.25 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी तथा 140 स्मार्ट मीटर लगाए गए। बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 14 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे। प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन सहित कुशल निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है जिससे फीडर पर शत-प्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली एवं गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति कराने में मदद मिलेगी एवं फीडर स्तर पर सुधार न होने पर उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी। उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके। मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा। एक सप्ताह में चयनित एक फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बताया कि 10 हजार से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा।
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ चंदौली का वार्षिक बैठक सम्पन्न,की गई नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
इलिया। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ जनपद का वार्षिक बैठक मंगलवार को चंद्रप्रभा प्रखंड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के खंडीय कार्यालय गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार राय मंडल उप महासचिव जितेन्द्र कुमार यादव एवं पूर्व मंडल उप महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय कुमार ने की। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से निर्विरोध नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जितेन्द्र कुमार पटेल को जनपद अध्यक्ष शशिकांत सिंह यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पटेल को उपाध्यक्ष मनिराज सिंह यादव को सचिव रत्नेश कुमार यादव को संगठन सचिव रविन्द्र कुमार पटेल वित्त सचिव चुने गए। नव-निर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पटेल ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार जताया और कहा कि संगठन की मजबूती और इंजीनियरों की समस्याओं के समाधान के लिए हम सब मिलकर ईमानदारी से कार्य करेंगे।











